Others States

केरल: जवान द्वारा हमले और पीठ पर ‘पीऍफ़आई’ लिखने की शिकायत निकली झूठी, जवान शाइन कुमार हिरासत में, मशहूर होने के लिए लगाया था झूठा आरोप

शाहीन बनारसी

डेस्क: केरल के कोल्लम क्षेत्र में सेना के जिस जवान ने अज्ञात बदमाशों द्वारा हमले और उनकी पीठ पर ‘पीएफआई’ लिखने का दावा किया था, अब उन्हें झूठी शिकायत करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कोल्लम (ग्रामीण) के एडिशनल एसपी आर। प्रतापन नायरने बताया कि जवान शाइन कुमार ने ने कडक्कल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जो जांच के दौरान फ़र्ज़ी पाई गई। उसके आधार पर उन्हें और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है।

ख़बरों के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार इस तरह के झूठे बयान देने के कई कारण बता रहे हैं जिन्हें वेरीफाई किया जाना बाकी है। गिरफ्तार किए गए उनके दोस्त मुताबिक, इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि कुमार मशहूर होना चाहता था।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

8 hours ago