National

जी 20 सम्मलेन हेतु शिवलिंग की आकृति का लगे फव्वारे पर बोले एलजी ‘वो आर्ट पीस है’, AAP ने कहा ‘शिव के प्रतीक का निरादर किया, बीजेपी अब चुप क्यों?’

मो0 कुमेल/ईदुल अमीन

डेस्क: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में शिवलिंग के कथित आकार के फव्वारे लगाए जाने पर विवाद पैदा हो गया। आम ​आदमी पार्टी ने इस​के लिए उपराज्यपाल को घेरा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘देखिए एलजी साहब ने भगवान शिव के प्रतीक का निरादर किया है, ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मैं कह सकता हूं कि उन्होंने जो किया है वो पाप किया है। भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग की जगह मंदिरों में थी। उन्होंने आज उनको चौराहों पर लगा दिया है। फव्वारा बना दिया है।’

LG said on the fountain installed in the shape of Shivling for the G20 conference, ‘It is an art piece’, AAP said ‘You disrespected the symbol of Shiva, why is BJP silent now?’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये बहुत गलत काम किया गया है। इसके लिए उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। तीन दिन पहले ये मामला बीजेपी ने उठाया था, हमने नहीं उठाया था। कह रहे थे कि आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। आज जब उनको पता चला कि ये काम एलजी साहब ने करवाया है तो बीजेपी चुप है। आज बीजेपी का हिंदुओं से कोई लेना देना नहीं है?’

दिल्ली में जी-20 की बैठक से पहले शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शिवलिंग के कथित आकार वाले फव्वारे लगाने के बाद शुरू हुए विवाद पर उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने सफाई दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए सक्सेना ने शनिवार को कहा, ‘आलोचना करना उनकी (केजरीवाल सरकार) अपनी आदत है, करें। उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। लेकिन एक बात ज़रूर कहूंगा कि जिसे वे ‘शिवलिंग’ कह रहे हैं, वो एक ‘आर्ट पीस’ है। एक शिल्पकार की कल्पना है,जो फव्वारे के रूप में लगी हुई है।’

उपराज्यपाल बोले, ‘अगर आप भारत का कल्चर देखिए, तो यहां तो कण में भगवान हैं। यहां नदियों को पूजा जाता है। पेड़ों को राखी बांधी जाती है। पत्थरों को पूजा जाता है। तो अगर आपको उसमें भगवान दिखते हैं, तो बहुत अच्छी बात है। आप पूजिए। मेरे लिए वो एक आर्ट का पीस है। मैं उसको उस नज़र से देखता हूं। तो कौन किस नज़र से देखता है, उसके लिए मैं कमेंट नहीं कर सकता।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

7 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

8 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

16 hours ago