मो0 कुमेल/ईदुल अमीन
डेस्क: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में शिवलिंग के कथित आकार के फव्वारे लगाए जाने पर विवाद पैदा हो गया। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए उपराज्यपाल को घेरा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘देखिए एलजी साहब ने भगवान शिव के प्रतीक का निरादर किया है, ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मैं कह सकता हूं कि उन्होंने जो किया है वो पाप किया है। भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग की जगह मंदिरों में थी। उन्होंने आज उनको चौराहों पर लगा दिया है। फव्वारा बना दिया है।’
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘ये बहुत गलत काम किया गया है। इसके लिए उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। तीन दिन पहले ये मामला बीजेपी ने उठाया था, हमने नहीं उठाया था। कह रहे थे कि आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। आज जब उनको पता चला कि ये काम एलजी साहब ने करवाया है तो बीजेपी चुप है। आज बीजेपी का हिंदुओं से कोई लेना देना नहीं है?’
दिल्ली में जी-20 की बैठक से पहले शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शिवलिंग के कथित आकार वाले फव्वारे लगाने के बाद शुरू हुए विवाद पर उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने सफाई दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए सक्सेना ने शनिवार को कहा, ‘आलोचना करना उनकी (केजरीवाल सरकार) अपनी आदत है, करें। उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। लेकिन एक बात ज़रूर कहूंगा कि जिसे वे ‘शिवलिंग’ कह रहे हैं, वो एक ‘आर्ट पीस’ है। एक शिल्पकार की कल्पना है,जो फव्वारे के रूप में लगी हुई है।’
उपराज्यपाल बोले, ‘अगर आप भारत का कल्चर देखिए, तो यहां तो कण में भगवान हैं। यहां नदियों को पूजा जाता है। पेड़ों को राखी बांधी जाती है। पत्थरों को पूजा जाता है। तो अगर आपको उसमें भगवान दिखते हैं, तो बहुत अच्छी बात है। आप पूजिए। मेरे लिए वो एक आर्ट का पीस है। मैं उसको उस नज़र से देखता हूं। तो कौन किस नज़र से देखता है, उसके लिए मैं कमेंट नहीं कर सकता।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…