रेहान अहमद
डेस्क: यूपी के जिले मिर्ज़ापुर में बारिश के दौरान बिजली का कहर देखने को मिला जहाँ बिजली की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबही गांव का है जहाँ सिवान में बिजली गिरने पर दो मजदूरों की मौत हो गई। इसके साथ ही दोनों मजदूरों की पत्नियां भी झुलस गईं। उनका उपचार चल रहा है।
वही बगल के खेत में काम कर रही सुनील की बड़ी भाभी चमेला देवी ने गांव में आकर परिजनों को सूचना दी। परिजन चारो लोगों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख सभी को बीएचयू रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों की टीम ने साबू लाल व सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक की पत्नियों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर जांच पाताल में जुट गए है।
थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। दो महिलाएं झुलसी हैं। जिनका इलाज बीएचयू वाराणसी में चल रहा है। उधर, कछवां थाना क्षेत्र रामापुर गांव के गांव निवासी दुखी प्रसाद सरोज (65) और पंकज सरोज (15) पुत्र दिनेश सरोज सुबह 11 बजे घर से गायों को लेकर चराने के लिए निकले थे। शाम को मौसम बदलने लगा। गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश होने पर दुखी ने गाय को घर की ओर हांक कर जाने की कोशिश की, तभी उनके पास बिजली गिर गई।
बिजली की चपेट में आने से दुखी प्रसाद सरोज गंभीर रूप से झुलस गए। उनके साथ गाय चरा रहे पंकज सरोज भी झुलस गए। दुखी की मौके पर मौत हो गई। बिजली गिरने पर आस-पास के लोग और चरवाहे दौड़कर उनके पास पहुंचे। दोनों को रामपुर गांव लेकर आए। उसके बाद कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दुखी को मृत घोषित किया। पंकज का उपचार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जमालपुर, थाना क्षेत्र के करजी गांव में सोमवार की शाम अनीता (30) पत्नी भरोस घर के बरामदे में बैठी थी। शाम को बरसात के दौरान गिरी बिजली से झुलस गईं। परिजन उन्हें इलाज के लिए धोबही गांव स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…