तारिक़ खान
डेस्क: यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एक प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते कल शुक्रवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘इंडिया बनाम भारत’ विवाद केवल अड़ानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी ने कश्मीर और ‘लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले’ के अलावा नई दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन जैसे कई विषयों पर बात की।
राहुल गांधी वर्तमान में बेल्जियम से शुरू होने वाले यूरोपीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम देने से परेशान है। उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित रूप से अपने गठबंधन के लिए इंडिया नाम लेकर आए हैं और यह एक शानदार विचार है, क्योंकि यह दर्शाता है कि हम वास्तव में कौन हैं, हम खुद को भारत की आवाज मानते हैं और इसलिए यह नाम बहुत अच्छा है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री को इतना परेशान कर रहा है कि वह देश का नाम बदलना चाहते हैं, जो बेतुका है।’
मोदी सरकार के खिलाफ अपना आक्रामक रुख जारी रखते हुए राहुल ने कहा, ‘यह दिलचस्प है कि हर बार जब हम अडानी और क्रोनी कैपटलिज्म का मुद्दा उठाते हैं, तो प्रधानमंत्री एक नाटकीय नई रणनीति के साथ सामने आए हैं। अडानी पर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद यह बदलाव (जी-20 निमंत्रण पर ‘भारत के राष्ट्रपति’ लिखना) लागू किया गया।’ कश्मीर पर अपना रुख दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह हमारे अलावा किसी और का नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति स्पष्ट है। यह महत्वपूर्ण है कि भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा की जाए और भारत के हर हिस्से में लोगों की आवाज की रक्षा की जाए।’ जी-20 सम्मेलन में विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं करने के लिए भी सरकार को फटकार लगाई और कहा कि इससे पता चलता है कि ‘वर्तमान नेतृत्व भारत की 60 प्रतिशत आबादी के नेताओं को महत्व नहीं देता है।’ उन्होंने कहा कि ‘लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस विचार के पीछे किस प्रकार की सोच है!’
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…