UP

रामपुर: बेटे से थाने में पूछताछ होता देख पिता को आया हार्ट अटैक

रविशंकर दुबे

डेस्क: महज़ पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही थी कि इतने में पिता को दिल का दौरा पड़ गया। मामला उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर का है जहाँ बेटे से थाने में पूछताछ होती देख पिता तस्लीम को हार्ट अटैक आ गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद ले जाया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जिले के विभिन्न थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नगर निवासी तस्लीम (55) का रिश्तेदार से विवाद चल रहा है। इसे लेकर उसके रिश्तेदार ने उसके बेटे नदीम के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ के लिए घर पहुंची। आरोप है कि टांडा पुलिस नदीम को अपने साथ कोतवाली ले गई और पूछताछ करने लगी। बेटे के पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर तस्लीम भी कोतवाली पहुंच गए। जहां पर उन्होंने नदीम को हिरासत में देखा तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

इस घटना से अफसरों के हाथ पांव फूल गए। तस्लीम को आनन-फानन पुलिस कर्मी और उनका बेटा नदीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तस्लीम की स्थिति गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। क्षेत्राधिकारी ओमकार नाथ शर्मा ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि तहरीर पर पुलिस युवक से पूछताछ करने गई। पिता और पुत्र में से कोई भी कोतवाली नहीं पहुंचा। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है जिसे देखते हुए कोतवाली में विभिन्न थानों से पुलिस बुला कर एकत्र कर ली गई है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

5 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago