Accident

यात्री बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत में 6 घायल

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है जहां पर दो यात्री बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार में सवार यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें स्थानीय सीएससी भेजा गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल घटना जिले के पलिया कोतवाली क्षेत्र के पलिया भीरा मार्ग के शारदा पुल की बताई जा रही है। जहां पर पलिया से यात्रियों को बिठाकर लेकर जा रही एक प्राइवेट बस की शारदा पुल पर भीरा की ओर से आ रही यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बस सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टक्कर से बस में बैठे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।

उधर बस की टक्कर को देखते हुए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई , सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को आनन फानन में पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों की संख्या लगभग आधा दर्जन बताई जा रही है। फिलहाल कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago