संजय ठाकुर
डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने रियल एस्टेट कारोबार खड़ा करते वक्त कई सालों तक धोखाधड़ी की जिसके चलते वह काफी फेमस हुए। इसी वजह से वह अमेरिका के राष्ट्रपति भी बने। जस्टिस आर्थर एंगोरोन ने न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते वक्त ये टिप्पणी की।
साथ ही कहा कि वह ट्रंप ग्रुप के संचालन की देखरेख के लिए एक स्वतंत्र मॉनिटर रखना जारी रखेंगे। वहीं, ट्रंप की वकील और प्रवक्ता अलीना हब्बा ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी। उन्होंने इस फैसले को कानूनी प्रणाली का अपमान और हर स्तर पर मौलिक रूप से गलत बताया है। ट्रंप लंबे समय से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
उनके बेटे एरिक ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कोर्ट के इस फैसले की आलोचना की। साथ ही कहा कि ये फैसला मेरे पिता को बर्बाद करने और उन्हें न्यूयॉर्क से बाहर निकालने का प्रयास है। एरिक ट्रंप ने कहा कि आज मैंने न्यूयॉर्क की कानूनी व्यवस्था में पूरा विश्वास खो दिया है, मैंने पहले कभी किसी न्यायाधीश में एक व्यक्ति के प्रति इतनी नफरत नहीं देखी। उन्होंने एक व्यक्ति के जीवन, कंपनी और उपलब्धियों को बर्बाद करने के लिए अटॉर्नी जनरल के साथ ऐसा कदम उठाया है।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…