तारिक़ खान
डेस्क: संसद के विशेष सत्र के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की सोमवार शाम को बैठक हुई। अटकलें लगाई गईं कि इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण बिल को मंज़ूरी दे दी है, हालांकि इस 90 मिनट लंबी चली बैठक में क्या हुआ इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंज़ूरी दे दी है। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। उन्होंने लिखा था-“ महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नौतिक साहस मोदी सरकार में ही था। जो मंत्रिमंडल की मंज़ूरी से साबित हो गया। अभिनंदन नरेंद्र मोदी जी और मोदी सरकार का अभिनंदन।” लेकिन कुछ देर बार ही केंद्रीय मंत्री ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया और इसके पीछे कोई वजह भी नहीं बतायी।
बताते चले कि सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, एस। जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी और अर्जुन राम मेघवाल सहित केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। विपक्ष मांग कर रहा है कि सरकार इस सत्र में महिला आरक्षण बिल लाए।
वही रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि विपक्ष की सारी पार्टियों की एक ही मांग थी कि विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पारित की जाए। हालांकि उस वक्त संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने पर ”उचित समय पर उचित निर्णय” लिया जाएगा।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…