International

जी20 शिखर सम्मेलन से लौटते ही मुश्किल में फंसे अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, हाउस स्पीकर ने महाभियोग जांच शुरू करने की दी मंजूरी

संजय ठाकुर

डेस्क: जी20 शिखर सम्मेलन से लौटते ही अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन मुश्किल में फंस गए हैं। बताते चले हाउस स्पीकर मैक्कार्थी ने उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने को मंजूरी दे दी है। स्पीकर ने कहा कि वह सदन की एक कमेटी को बाइडेन परिवार के व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने मंगलवार को यह कदम उठाया है। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्पीकर का यह ऐतिहासिक कदम डेमोक्रेटिक पार्टी को भारी पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पर आरोप है कि जब 2009 से 2017 तक वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, इस दौरान उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को विदेशी व्यापार में फायदा पहुंचाया। इसको लेकर इसी साल रिपब्लिकन ने कई महीनों तक जांच भी की थी, लेकिन इसमें बाइडेन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। मैक्कार्थी ने कहा कि हम वहां जाएंगे जहां सबूत हमें ले जाएंगे।

स्पीकर मैक्कार्थी ने कहा, “ये सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसे लेकर हाउस की ओर से आगे की जांच करने की जरूरत है। इसलिए आज मैं हमारे हाउस की समिति को राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं।” मैक्कार्थी ने कहा, “रिपब्लिकन ने फोन कॉल, मनी ट्रांसफर और अन्य गतिविधियों के सबूत पेश किए हैं, जो बाइडेन के परिवार में करप्शन की तस्वीर पेश करते हैं।”

वही रिपब्लिकन की यह जांच हंटर बाइडेन के यूक्रेन में बिजनेस डील पर केंद्रित होगी, जिसकी जांच वह पहले से ही कर रहे हैं। हालांकि अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग की प्रक्रिया के नहीं हटाया गया है, लेकिन यह जो प्रक्रिया है, बहुत आम हो गई है।

इससे पहले बाइडेन ने महाभियोग की जांच को लेकर रिपब्लिकन का मजाक उड़ाया था और व्हाइट हाउस ने कहा था कि उनके पास ऐसा करने का कोई आधार नहीं है। अब जब रिपब्लिकन स्पीकर ने इसकी मंजूरी दे दी है तो व्हाइट हाउस की ओर से प्रतिक्रिया भी आई। व्हाइट हाउस प्रवक्ता इयान सैम्स ने सोशल मीडिया कहा कि सबसे खराब स्तर की राजनीति है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इससे पहले जब डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ 2019 और 2021 में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था तो कई रिपब्लिकन गुस्सा भी हो गए थे। कुछ रिपब्लिकन का कहना है कि अगर मैक्कार्थी बाइडेन के खिलाफ महाभियोग के प्रयास के लिए नहीं बढ़े तो वह सदन के नेता के रूप में मैकार्थी को हटाने की कोशिश भी करेंगे।

Banarasi

Recent Posts

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा सरकार से विश्नोई गैंग या अन्य गैंग के अपराधी सदस्यों के प्रत्यर्पण की किया है मांग’

आफताब फारुकी डेस्क: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों…

14 hours ago

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है, मगर सबूत नही दे रहा है’

मो0 कुमेल डेस्क: पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार ख़राब…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: हसदेव में पेड़ो की कटाई करने पहुची टीम की ग्रामीणों से झड़प, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में हसदेव में पेड़ों की कटाई के लिए पहुंची टीम के…

14 hours ago

लखीमपुर खीरी: बोले सीडीओ ‘पराली को जलाएं नहीं, करें इसका बेहतर उपयोग’

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को…

15 hours ago