मो0 कुमेल
डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शिवलिंग के पास ही हाथ धोते हुवे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक अन्य मंत्री जतिन प्रसाद भी दिखाई दे रहे है और वह भी इसको देख रहे है। वीडियो वायरल होने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर सतीश शर्मा का वीडियो पोस्ट कर उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा नेताओं की आस्था केवल और केवल राजनीति करने के लिए ही है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा के मंत्री ने शिवलिंग के पास बड़ा अधर्म कर दिया है।
वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन लोगों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता। इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।’
सुनील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए उनसे पूछा है कि वो इस घटना पर चुप क्यों हैं। ‘लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाले सतीश शर्मा यूपी सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे (जितिन प्रसाद) भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते।‘
इस मामले में मंत्री सतीश शर्मा ने अपनी सफाई पेश किया है और उनके मुताबिक इस बात को बेवजह राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। एक निजी चैनल से बात करते हुवे उन्होंने कहा है कि ‘जल से, शहद से, दूध से अन्य चीजों से अभिषेक किया गया तो हाथों में लगी हुई इन चीजों को बाहर नहीं ले जाते हैं। शिवलिंग के पास ही हाथ में लगी सामग्री को रख देते हैं। उनको कहीं और साफ नहीं करते हैं।’
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…
आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…
तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने…