तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के कारोबारी हब बेनियाबाग़ स्थित सराय हड़हा का कारोबार पिछले एक सप्ताह से सीवर के बहते पानी में बह गया है। कल-कल करते हुवे जलकल का सीवर बह रहा है और ज़िम्मेदार एक सप्ताह से कारोबारियों और इलाके के निवासियों को आश्वासन दर आश्वासन दिए पड़े है। ऐसे में कारोबारियों ने निराश होकर तीज के दुकानदारी की उम्मीद ही छोड़ दिया है।
कारोबारी ने हमसे बताया कि ‘एक नही दो दो व्यापारियों की संस्था हमारे क्षेत्र में व्यापारी हितो के काम हेतु दावा करती है। उनके पदाधिकारियों से कहते हुवे जुबां थक गई मगर उन्होंने भी इसकी सुध नही लिया। फिर कैसे कारोबारियों के भले का दावा ऐसे लोग करते है?’ व्यवसाई ने हमसे कहा कि सोशल मीडिया पर समस्या को वायरल करने से नेता लोग इलाके के मना करते है कि घर की बात है घर में हम लोग हल करवा देंगे। मगर बात तो अब पेट की हो गई है क्योकि कारोबार नही होगा तो पेट कैसे भरेगा। कोई सुनवाई करने वाला है।
हालात का जायजा आप इस वीडियो में ले सकते है हुजुर….!
बहरहाल, अल्पसंख्यक बाहुल्य इस इलाके के सीवर की समस्या ने ज़बरदस्त मुह बा लिया है। हम किसकी शिकायत करे अथवा किसको सेहरा पहनाये हमको खुद नही मालूम। एक सीवर साफ़ होते समय 20 लोग तस्वीर खिचवाने के लिए आ जाते है। मगर जब यही सीवर बहता रहता है तो उस समय भी अपनी तस्वीरे वैसे ही दांत दिखाते हुवे खिचवा लेने में शायद कोई हर्ज नही होगा। कम से कम एक यादगार तो रहेगी कि हमने अपने कर्तव्यों के पालन हेतु शायद अपने प्रयास को पूरा नही किया था, तभी तो समस्या बरक़रार है।
हमारा काम खबर दिखाना और जानकारी अधिकारियो को अपने खबर के माध्यम से देना है। तसल्ली हम कर लेते है कि हमने जन समस्या उठाया। मगर अब खुद के लिए भी एक यादगार बनाने का वक्त आ गया है जब ऐसी जनसमस्याओं को उठाने के बाद अगर निस्तारण होता है तो ठीक है। उसका सेहरा कोई पहन ले। हमको कौन सा वोट चाहिए। मगर अगर समस्या ऐसे ही रहती है तो हम खुद वहा खड़े होकर अपनी बत्तीसी निपोर कर फोटो खिचेगे ताकि सनद हमको भी रहे कि हमने शायद इस जनसमस्या के मुद्दे को पुरे मन से नही उठाया होगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…