पत्नी से हुआ झगड़ा तो पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक, अधिकारियों के समझाने के बाद टंकी से उतरा युवक
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले पलिया तहसील में सोमवार को बाइक स्टैंड चलाने वाला युवक तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिससे वहां अफरा तफ़री मच गई। वहीं आनन फानन में मौके पर पुलिस का प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और युवक को उतारने का प्रयास किया जाने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील पलिया के टेहरा निवासी कुलदीप कुमार का आपस मे पति पत्नी के विवाद हो गया था जिसको लेकर कुलदीप पानी की टंकी पर चढ़ गया और बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में था पानी की टंकी पर चढ़े युवक को तहसीलदार आरती यादव व उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह काफी समझने के बाद पानी की टंकी से नीचे उतरा और पानी की टंकी में बनी सीढ़ियों में कटीले तार से घेरा हुआ है ।
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है टंकी पर दो लोगो द्वारा पहले भी सोले फिल्म की तर्ज पर युवक टंकी पर चढ़े थे। लेकिन आज फिर एक युवक के द्वारा फिर से दोहरा दिया गया। फिलहाल मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह के समझाने पर युवक नीचे आ गया तब तक कोतवाल पी के मिश्रा अपने स्टॉप के साथ ऑफिस में बैठाकर काफी देर तक समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।