मो0 शरीफ
डेस्क: सिक्किम में बादल फटने की घटना के बाद आए फ्लैश फल्ड में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। मिल रही जानकारी के मुताबिक़ सरकारी अधिकारियों ने अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जबकि 82 लोगों को लापता बताया है। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मुताबिक़ 14 लोग मारे गए हैं और 120 लापता हैं जिनमें 23 भारतीय सेना के जवान हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तीस्ता नदी में आए फ्लैश फ्लड से हुए नुक़सान में मोदी ने राज्य की हर संभव सहायता करने का वायदा किया। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से बात कर राज्य में आई दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा से उपजे हालात के बारे में जानकारी ली और साथ ही हालात से निपटने के लिए हर संभव मदद का वादा किया है।’ उन्होंने इस अपदा में प्रभावित लोगों के सकुशल होने और उनकी सुरक्षा के लिए कामना की।
फ्लैश फ्लड में सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं और सेना के 41 वाहन मलबे में दब गए हैं। गुवाहाटी में मौजूद सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बाढ़ में 23 सैनिकों के लापता होने की घटना की पुष्टि की है। इस समय लापता जवानों को तलाशने के लिए इलाके में सेना के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें व्यापक अभियान चला रही है। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया है और राज्य सरकार ने इस विपदा को आपदा घोषित कर दिया है।
दरअसल लाचेन घाटी के ऊपरी क्षेत्र में लंबे समय से सेना की तैनाती रही है। यह इलाका सुरक्षा की रणनीति के लिहाज से भारतीय फौज के लिए काफी संवेदनशील रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र में मुगुथांग घाटी से आगे समुद्र तल से लगभग 18,000 फीट ऊपर गुरुडोंगमर झील है जहां से महज 5 किलोमीटर दूरी पर चीन की सीमा है। सेना के लिए इस इलाके की सुरक्षा करना बहुत चुनौती से भरा रहा है। ऐसा कठिन इलाका जहां सांस लेना अपने आप में एक मुश्किल काम है। बताया जा रहा है कि जिस जगह बादल फटने की यह घटना हुई है और सेना के बारदांग में मौजूद ट्रांजिट कैंप को काफी नुकसान हुआ। वहां सेना के वाहन और 23 सैनिक बाढ़ की चपेट में आ गए।
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…