Categories: UP

दिन भर चली पूछताछ के बाद न्यूज़ क्लिक के पत्रकार अभिषार शर्मा और परजॉय गुहा को पुलिस ने घर जाने दिया, बोले अभिषार ‘सत्ता से सवाल पूछना जारी रहेगा’

आदिल अहमद/मो0 कुमेल

डेस्क: मंगलवार सुबह को न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ़्तर भी ले जाया गया। पूछताछ के बाद दो पत्रकारों परंजॉय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा को घर जाने की इजाज़त दे दी गई। अब पूरे मामले पर इन दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई है।

परंजॉय गुहा ठाकुरता को लंबी पूछताछ के बाद लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ़्तर से बाहर निकले। वहां उन्होंने मीडिया को बताया, ‘नौ पुलिसकर्मी आज सुबह गुरुग्राम में मेरे घर पर आए थे। उन्होंने वहां मुझसे कुछ सवाल पूछे। मैं उनके साथ स्पेशल सेल के ऑफ़िस स्वेच्छा से आया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं न्यूज़क्लिक का कर्मचारी हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं वहां कंसल्टेंट हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘इसके अलावा उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने दिल्ली दंगों पर कवर किया है, क्या मैंने किसान आंदोलन कवर किया है। उन्होंने मुझसे मेरी सैलरी पूछी, जिसका जवाब मैंने उन्हें दे दिया। यहां आने के बाद मुझे मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किए जाने की जानकारी मिली। मैं यहां सुबह साढ़े 8 बज़े के करीब आया था और अब जा रहा हूं।’

वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा से भी फिलहाल पूछताछ खत्म हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली पुलिस की स्पेशल के द्वारा दिनभर की गई पूछताछ के बाद मैं घर वापस आ चुका हूं। हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करता रहूंगा, ख़ासकर उनसे, जिन्हें सवालों से डर लगता है। पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।’

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने 1978 के अपने आदेश को पलटते हुवे दिया हुक्म ‘सभी निजी संपत्तियों को सरकार नही ले सकती है’

संजय ठाकुर डेस्क: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हृषिकेश रॉय, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस राजेश…

23 mins ago

क्या ईरान के संभावित हमले से डर गए नेतान्याहू….? सुरक्षा की दृष्टि से टाल दिया बेटे की शादी

ईदुल अमीन डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी टल गई है। बताया जाता…

53 mins ago

मध्य प्रदेश: 10 हाथियों की मौत पर बोले जीतू पटवारी ‘ये मौत कोई दुर्घटना नही, उनको ज़हर दिया गया था’

तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों के भीतर…

1 hour ago