आदिल अहमद/मो0 कुमेल
डेस्क: मंगलवार सुबह को न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ़्तर भी ले जाया गया। पूछताछ के बाद दो पत्रकारों परंजॉय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा को घर जाने की इजाज़त दे दी गई। अब पूरे मामले पर इन दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
परंजॉय गुहा ठाकुरता को लंबी पूछताछ के बाद लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ़्तर से बाहर निकले। वहां उन्होंने मीडिया को बताया, ‘नौ पुलिसकर्मी आज सुबह गुरुग्राम में मेरे घर पर आए थे। उन्होंने वहां मुझसे कुछ सवाल पूछे। मैं उनके साथ स्पेशल सेल के ऑफ़िस स्वेच्छा से आया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं न्यूज़क्लिक का कर्मचारी हूं, मैंने उन्हें बताया कि मैं वहां कंसल्टेंट हूं।’
उन्होंने कहा कि ‘इसके अलावा उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने दिल्ली दंगों पर कवर किया है, क्या मैंने किसान आंदोलन कवर किया है। उन्होंने मुझसे मेरी सैलरी पूछी, जिसका जवाब मैंने उन्हें दे दिया। यहां आने के बाद मुझे मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज किए जाने की जानकारी मिली। मैं यहां सुबह साढ़े 8 बज़े के करीब आया था और अब जा रहा हूं।’
वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा से भी फिलहाल पूछताछ खत्म हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली पुलिस की स्पेशल के द्वारा दिनभर की गई पूछताछ के बाद मैं घर वापस आ चुका हूं। हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। मैं सत्ता में बैठे लोगों से सवाल करता रहूंगा, ख़ासकर उनसे, जिन्हें सवालों से डर लगता है। पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है।’
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…