ईदुल अमीन
डेस्क: इसराइल द्वारा गज़ा के रिहाइशी इमारतों और इलाकों में बमबारी जारी है। इस्राइल का कहना है कि इन्ही आम नागरिको के बीच छिप कर हमास के लड़ाके रहते है। वही दूसरी तरफ हमास द्वारा भी इस्राइल पर अभी भी राकेट दागे जा रहे है। इन सबके बीच कल बुद्धवार को अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेंन इसराइल के दौरे पर जा रहे है। जहा से वह जोर्डन भी जायेगे।
विदेश मंत्री के मुताबिक़, बाइडन ‘इसराइल से यह भी जानेंगे कि वह किस तरह से अपने अभियान चलाएगा, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या कम हो’ और ग़ज़ा में फ़लस्तीनी नागरिकों तक सहायता पहुंचाने की अनुमति मिल सके। बाइडन नेतन्याहू के न्योते पर इसराइल जाएंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अब से थोड़ी देर पहले प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि बाइडन के दौरे का मुख्य लक्ष्य इसराइल के साथ ‘हमारी एकजुटता प्रकट करना’ और ग़ज़ा में आम नागरिकों को सहायता देना है। किर्बी ने कहा, ‘वह मानवीय सहायता के मुद्दे पर चर्चा करेंगे ताकि ये सहायता ऐसे जाए जिससे हमास को कोई फ़ायदा न हो।’
इसके अलावा बाइडन एक सुरक्षित मार्ग तैयार करने पर भी काम करेंगे ताकि जो आम लोग ग़ज़ा छोड़ना चाहते हैं वो निकल सकें। जो बाइडन इसराइल दौरे के बाद जॉर्डन जाएंगे। वहां वह जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी और फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…