National

भाजपा सेना का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है, सेना से मोदी सरकार अपना प्रचार करवा रही है, जो 75 सालो में नही हुआ अब वह हो रहा है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

आफताब फारुकी

डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर चुनावों में भारतीय सेना के राजनीतिक इस्तेमाल का बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि जो पिछले 75 सालो में नही हुआ है, अब हो रहा है। भाजपा भारतीय सेना से अपना प्रचार करवा रही है। चुनाव में सेना का राजनितिक इस्तेमाल बेहद शर्मनाक है।

BJP is using the army politically, Modi government is getting its propaganda done by the army, what has not happened in 75 years is happening now: Congress President Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को दावा किया कि सेना के वीर जवानों की लोकप्रियता को भुनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं का प्रचार करवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारे भारतीय सेना के वीर जवानों की लोकप्रियता को भुनाकर, मोदी जी स्वयं का प्रचार करवा रहें हैं। चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करके मोदी सरकार ने वो किया है जो 75 सालों में कभी नहीं हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने, सेना को देश भर में 822 ऐसे सेल्फी प्वॉयंट्स लगाने को कहा है जो सरकारी योजनाओं का प्रचार करे। इन झांकियों में सैनिकों के पराक्रम की गाथा के बजाय प्रधानमंत्री मोदी जी की बुतनुमा तस्वीर है और उनकी योजनाओं का गुणगान है।’ मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बेहद गर्व है। राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा ने भारतीय सेना की गरिमा को चोट पहुंचाई है।’

उन्होंने लिखा है कि ‘राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारे भारतीय सेना के वीर जवानों की लोकप्रियता को भुनाकर, मोदी जी स्वयं का प्रचार करवा रहें हैं। चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करके मोदी सरकार ने वो किया है जो 75 सालों में कभी नहीं हुआ है। मोदी सरकार ने, सेना को देशभर में 822 ऐसे Selfie-Points लगाने को कहा है जो सरकारी योजनाओं का प्रचार करे। इन झांकियों में सैनिकों के पराक्रम की गाथा के बजाय प्रधानमंत्री मोदी जी की बुतनुमा तस्वीर है और उनकी योजनाओं का गुणगान है। भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बेहद गर्व है। राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा ने भारतीय सेना की गरिमा को चोट पहुंचाई है।

 

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts