संजय ठाकुर
डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद अब बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर ये प्रदर्शन किया। पार्टी दफ़्तर के आस-पास कई जगह अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े देने की मांग वाले पोस्टर भी लगे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। बताते चले आज बुधवार को ईडी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी तक एक हज़ार से अधिक जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है लेकिन एक रुपया भी नहीं मिला। अब संजय सिंह के घर से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलेगा।
प्रदर्शन में शामिल बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “संजय सिंह का मामला तो हमें प्रदर्शन में आने के बाद ही पता चला है। छापा क्यों पड़ा है ये जानना देश के लिए बहुत रुचिकर है। हम जिन मामलों में अरविंद केजरीवाल का इस्तीफ़ा मांगने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं, वो ये हैं कि सत्येंद्र जैन 15 महीने से जेल में हैं, कोर्ट कह रही है कि बेल नहीं मिल सकती। ये अपराधी हैं।”
“मनीष सिसोदिया जेल में हैं। कोर्ट कह रही है कि इनको बेल नहीं मिल सकती क्योंकि इनपर दोष है। अरविंद केजरीवाल इन्हें तरह-तरह से बचाने में लगे हैं और दिल्ली का विकास ध्वस्त हुआ है। अरविंद केजरीवाल आप इन अपराधियों के मास्टरमाइंड हो। आप इस्तीफ़ा दो।”
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…