Politics

बोली आतिशी: ईडी दो नवंबर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को कर सकती है गिरफ़्तार

आदिल अहमद

डेस्क: आम आदमी पार्टी ने ये आशंका जताई है कि प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो नवंबर को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर सकता है। ये मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली के कथित एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़ा हुआ है। दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ का ये भी आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी उसके वरिष्ठ नेताओं को सलाखों के पीछे पहुंचाकर उसे ख़त्म करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी के दिल्ली दफ़्तर में दो नवंबर को अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया जाएगा। ये पहली बार है कि ईडी ने इस केस में अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। अप्रैल में केंद्रीय जांच ब्यूरो इस केस में उनसे पूछताछ कर चुकी है।

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी जानती है कि वो चुनावों में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती है, इसलिए वो आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए ये तरीके अपना रही है। उन्होंने कहा, “ऐसी रिपोर्टें हैं कि केजरीवाल दो नवंबर को गिरफ़्तार करेगी। अगर वो गिरफ़्तार किए जाते हैं तो ये भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से नहीं होगा बल्कि इसलिए होगा क्योंकि वे बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलते हैं।”

“आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को दो बार हराया है और एमसीडी चुनावों में भी हराया है। पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से डर गए हैं। बीजेपी जानती है कि वो आप को चुनावों में नहीं हरा सकती है।”

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago