शफी उस्मानी
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच बीते शनिवार से जारी खूनी संघर्ष जिसमे दोनों पक्षों के की ओर से हो रहे लगातार हमले में 1600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दुनिया इस मामले को लेकर चिंता में है और सभी इसके ऊपर अपनी चिंता ज़ाहिर कर रहे है। अब इस मामले पर चीन का बयान आया है और उसने हिंसा की निंदा की है।
चीन ने कहा है, ‘इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच चल रहे संघर्ष से हम काफ़ी चिंतित हैं। दोनों ओर से किए गए हमलों में बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए हैं, जिससे हम दुखी हैं। हम आम लोगों के खिलाफ़ हो रहे इस हिंसा का विरोध करते हैं। हमें उम्मीद है कि ये जंग जल्द रोकी जाएगी और शांति बहाल की जाएगी।’
इससे पहले अमेरिकी सीनेट में मेजॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा था कि इसराइल पर हमास के हमले के बाद चीन के बयान से वह ‘बहुत निराश’ हैं। चक शुमर इस समय चीन के दौरे पर हैं। रविवार को चीन ने इस संघर्ष को लेकर दिए गए बयान में कहा था कि ‘संबंधित पक्ष’ तनाव ख़त्म करें ताकि इस क्षेत्र में नागरिकों सुरक्षित हों साथ ही समाधान के लिए ‘टू स्टेट सॉल्यूशन’ पर काम करना चाहिए।
अनुपम राज डेस्क: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और…
शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…
तारिक आज़मी डेस्क: जंग के माहोल में इस बात की चर्चा शांति के चिंतको को…
आदिल अहमद डेस्क: मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में…
निलोफर बानो डेस्क: झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग पर राज्य लोक…