तारिक़ आज़मी/शाहीन बनारसी/ईदुल अमीन
डेस्क: चरमपंथी संगठन हमास ने आज शनिवार की सुबह आसमान, ज़मीन और समुन्द्र के रास्ते इसराइल पर हमले किए हैं। हमास का दावा है कि उसने इसराइल पर सात हज़ार से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं। इजराइली इमरजेंसी सेवा ने इस हमले में 22 लोगो के मौत की पुष्टि किया है। जबकि सैकड़ो लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इसराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कम से कम 545 लोग घायल हुए हैं।
नेतान्याहू ने कहा है कि ‘आज सुबह हमास ने इसराइल राष्ट्र और उसके नागरिकों के ख़िलाफ़ एक जानलेवा हमला किया। हम सुबह से ही इसका सामना कर रहे हैं। मैंने सुरक्षा तंत्र के प्रमुखों को बुलाया, सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का सफ़ाया करने का निर्देश दिया।’
कहा कि ‘यह कार्रवाई अभी चल रही है। इसी के साथ, मैंने एक व्यापक रिजर्व लामबंदी और जवाबी युद्ध का आदेश दिया, जिसके बारे में दुश्मन को पता भी नहीं होगा। दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होगा। इस बीच, मैं इसराइल के सभी नागरिकों से सेना के निर्देशों और होम कमांड के निर्देशों का सख़्ती से पालन करने की अपील करता हूं। हम जंग में हैं और हम इसे जीतेंगे।’
भारत ने जारी किया इजराइल में रह रहे अपने नागरिको के लिए एडवाइज़री
इसराइल में हमास के किए हमले के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है। तेल अवीव में भारतीय एंबेसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।’
भारतीय एंबेसी ने इसराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा कि बिना वजह बाहर ना निकलें और सुरक्षित ठिकानों के पास रहें। एंबेसी ने भारतीयों से इसराइली होम फ्रंट कमांड की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है। साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं। इसराइल में क़रीब 18 हज़ार भारतीय रहते हैं।
कैसे हुआ हमला
इसराइली सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा से हुए हमास के हमले के बारे में अधिक जानकारी दी है। आईडीएफ़ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि ग़ज़ा से इसराइल पर क़रीब 2200 रॉकेट दागे गए हैं। वहीं हमास के प्रमुख ने पांच हज़ार से अधिक रॉकेट दागने का दावा किया है। इसी बीच इसराइल ने ग़ज़ा पर बड़ा हवाई हमला शुरू कर दिया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…