International

चरमपंथी संगठन ‘हमास’ ने किया इजराइल पर चौतरफा हमला, हमास का दावा ‘इजराइल पर दागे 5 हजार राकेट’, 2200 रॉकेट दागे जाने की किया इजराइल ने पुष्टि, भारत ने अपने नागरिको के लिए जारी किया एडवाइजरी, पढ़े डिटेल रिपोर्ट

तारिक़ आज़मी/शाहीन बनारसी/ईदुल अमीन

डेस्क: चरमपंथी संगठन हमास ने आज शनिवार की सुबह आसमान, ज़मीन और समुन्द्र के रास्ते इसराइल पर हमले किए हैं। हमास का दावा है कि उसने इसराइल पर सात हज़ार से ज़्यादा रॉकेट दागे हैं। इजराइली इमरजेंसी सेवा ने इस हमले में 22 लोगो के मौत की पुष्टि किया है। जबकि सैकड़ो लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही इसराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कम से कम 545 लोग घायल हुए हैं।

इस हमले पर इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये युद्ध है और दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। जबकि दूसरी तरफ समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि उनके लोगों को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हमास के हमले के बाद प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपने नागरिकों को संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि ‘इसराइल के नागरिकों, ये एक जंग है, कोई अभियान या उकसावा नहीं, एक जंग।’

नेतान्याहू ने जारी किया नागरिको के लिए बयान

नेतान्याहू ने कहा है कि ‘आज सुबह हमास ने इसराइल राष्ट्र और उसके नागरिकों के ख़िलाफ़ एक जानलेवा हमला किया। हम सुबह से ही इसका सामना कर रहे हैं। मैंने सुरक्षा तंत्र के प्रमुखों को बुलाया, सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का सफ़ाया करने का निर्देश दिया।’

कहा कि ‘यह कार्रवाई अभी चल रही है। इसी के साथ, मैंने एक व्यापक रिजर्व लामबंदी और जवाबी युद्ध का आदेश दिया, जिसके बारे में दुश्मन को पता भी नहीं होगा। दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होगा। इस बीच, मैं इसराइल के सभी नागरिकों से सेना के निर्देशों और होम कमांड के निर्देशों का सख़्ती से पालन करने की अपील करता हूं। हम जंग में हैं और हम इसे जीतेंगे।’

भारत ने जारी किया इजराइल में रह रहे अपने नागरिको के लिए एडवाइज़री

इसराइल में हमास के किए हमले के बाद भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है। तेल अवीव में भारतीय एंबेसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इसराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इसराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।’

भारतीय एंबेसी ने इसराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा कि बिना वजह बाहर ना निकलें और सुरक्षित ठिकानों के पास रहें। एंबेसी ने भारतीयों से इसराइली होम फ्रंट कमांड की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है। साथ ही इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं। इसराइल में क़रीब 18 हज़ार भारतीय रहते हैं।

कैसे हुआ हमला

इसराइली सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा से हुए हमास के हमले के बारे में अधिक जानकारी दी है। आईडीएफ़ के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि ग़ज़ा से इसराइल पर क़रीब 2200 रॉकेट दागे गए हैं। वहीं हमास के प्रमुख ने पांच हज़ार से अधिक रॉकेट दागने का दावा किया है। इसी बीच इसराइल ने ग़ज़ा पर बड़ा हवाई हमला शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पिछले कुछ मिनटों में ग़ज़ा पर भीषण हवाई हमले हो रहे हैं। इसराइल की सेना ने हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि आईडीएफ़ ने ग़ज़ा पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। वहीं आईडीएफ़ का कहना है कि ग़ज़ा की तरफ़ से लड़ाके ज़मीन, समंदर और हवा के रास्ते इसराइल में दाख़िल हुए हैं। इस हमले में कितना नुक़सान हुआ है। इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। इस हमले के बाद इसराइली सेना अपने दसियों हज़ार रिज़र्व सैनिकों को मोर्चे पर बुला रही है। इसराइली रक्षा मंत्री ने कहा है कि जगह-जगह हमास के लड़ाकों से इसराइली सेना का मुक़ाबला हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

नए लेबर यूनियन की मान्यता हेतु सैमसंग के 1500 कर्मचारियों का जारी है 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले 11 दिनों से ‘सैमसंग’ के लगभग…

19 hours ago

ज़मीनी विवाद के कारण दलित बस्ती में लगाया दबंगों ने आग, आधिकारिक पुष्टि कि 21 घर जलकर हुवे ख़ाक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा 80 घर जले

माही अंसारी डेस्क: बिहार में नवादा ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में एक…

19 hours ago

बुलेट से बैलट की तरफ बढ़ा जम्मू कश्मीर, हुआ प्रथम चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

आदिल अहमद डेस्क: बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान हुआ। इस दौरान लोग…

19 hours ago

लेबनान: वाकी टाकी और पेजर धमाको में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 32, जारी है घायलों का इलाज

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए…

19 hours ago

लेबनान में फिर पेजर ब्लास्ट, 3 की मौत कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर…

2 days ago