शिखा प्रियदर्शिनी
डेस्क: दलीप ताहिल बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में तमाम फिल्में की है। इसी बीच उनको लेकर एक खबर सामने आई है। दलीप ताहिल के ऊपर पांच साल पहले से एक केस चल रहा था। पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग मामले में अब फैसला आया है। इस मामले में एक्टर को 2 महीने की सजा दी गई है और उन्हें अपने अगले दो महीने जेल में बिताने होंगे।
डॉक्टर के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उनमें से शराब की गंध आ रही थी। इसके साथ ही एक्टर की पुतलियां फैली हुई थीं और वो ठीक तरह से बात भी नहीं कर पा रहे थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट की अदालत ने एक्टर दलीप को दोषी ठहराया है और दो महीने की जेल की सजा सुनाई है।
बताते चले कि साल 2018 यानी कि पांच साल पहले का मामला है। इस दौरान एक्टर दलीप को मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था कि वो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान उन्होंने एक ऑटो चालक को टक्कर मारी थी, जिसमें पहले से एक महिला सवार थी।
इस टक्कर में वो महिला घायल हो गई थी। जिसके बाद दलीप पर केस दर्ज किया गया था। हालांकि उस दौरान वे जमानत में रिहा हो गए थे। हालांकि अब पांच साल बाद फैसले में उन्हें दोषी पाया गया है और वे इस मामले में जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…