UP

गाजीपुर: बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को गैंगेस्टर मामले में अदालत ने सुनाया 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख जुर्माना

शाहनवाज़ अहमद

गाजीपुर: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने उन्हें गुरुवार, 26 अक्टूबर को हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में दोषी पाया था। कोर्ट ने दूसरे अभियुक्त सोनू पर दो लाख का जुर्माना लगाते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत यह तीसरा मामला है, जब मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है। इससे पहले कोर्ट ने वाराणसी में अवधेश राय हत्या कांड और दूसरे हिंदूवादी नेता नंद किशोर रूंगटा अपहरण केस के गैंगस्टर केस में उन्हें दस साल की सजा सुनाई थी। गुरुवार को मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि ‘गैंग चार्ट में दो मुकदमे थे। एक 19 अप्रैल 2009 को अपने पिता कपिल देव की हत्या के संबंध में मृत्युंजय सिंह ने किया था। उसमें मुख्तार अंसारी जेल में थे। उसमें 120 बी में उनका नाम लाया गया। अभियोजन पक्ष अपना कथानक सिद्ध नहीं कर पाया तो मुख्तार अंसारी बरी हो गए थे। उसके बाद मीर हसन ने 24 नवंबर 2009 को मुकदमा दर्ज करवाया था। उसमें भी मुलजिम मुख्तार अंसारी जेल में थे।’

उन्होंने कहा कि ‘मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर 2005 से लगातार अब तक जेल में हैं। जेल में रहते हुए ही उन्हें 120बी का अभियुक्त बना दिया गया। जांच के दौरान उन्हें लाया गया। एफआईआर में नाम नहीं था। चार्जशीट में नाम लाया गया, जेल में रहते हुए। उसमें भी अभियोजन पक्ष सिद्ध नहीं कर पाया। उसमें भी वे बरी हो गए थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय की रूलिंग है कि अगर कोई गवाह अपना बयान बदल देता है, और उसमें मुलजिम बरी हो जाता है, तो उसमें माना जाएगा कि वो कहीं से प्रभावित है, कोर्ट ने इस आधार पर सजा सुनाई है।’

pnn24.in

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

2 hours ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

3 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

12 hours ago