National

‘एप्पल से हैकिंग के मैसेज मिलने’ के विपक्ष के दावों के बाद सरकार ने दिए जांच के आदेश

अजीत शर्मा

डेस्क: आईफोन यूजर्स को मिले विवादित नोटिफिकेशन के बाद एप्पल की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने एप्पल को इस बारे में सरकारी जांच में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक के बाद एक कुल पांच पोस्ट किए हैं।

इससे पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “एप्पल की ओर से मिले एक नोटिफिकेशन पर सांसदों के साथ अन्य लोगों के मीडिया में आए बयान देखकर हम चिंतित हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन लोगों को जो नोटिफिकेशन मिले हैं उसमें ‘सरकार प्रायोजित हमले’ का ज़िक्र है।”

उन्होंने कहा, “हालांकि इस मसले पर एप्पल ने जो जानकारी दी है, वो ज़्यादातर अस्पष्ट और सामान्य प्रकृति की मालूम पड़ती है। एप्पल ने बताया है कि ये नोटिफिकेशन ‘अधूरी या अपूर्ण’ सूचनाओं पर आधारित हो सकती है। इसमें ये भी कहा गया है कि एप्पल के कई ‘थ्रेट नोटिफिकेशन’ फॉल्स अलार्म हो सकते हैं या हो सकता है कि कई हमलों का पता ही न लगे।”

“एप्पल ने ये भी दावा किया है कि एप्पल आईडी सुरक्षित तरीके से इन्क्रिप्टेड होती है, जिससे यूजर्स की अनुमति के बिना उस तक पहुंचना या उसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है। ये इन्क्रिप्शन यूजर्स के एप्पल आईडी को सुरक्षित रखता है और तय करता है कि ये निजी और सुरक्षित बने रहें।”

उन्होंने कहा, “भारत की सरकार अपने सभी नागरिकों की निजता और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेती है और इन नोटिफिकेशन के मामले की तह तक पहुंचेगी। इस बारे में मिली सूचना और अटकलों को देखते हुए हमने एप्पल से भी कहा है कि वे कथित ‘सरकार प्रायोजित हमले’ को लेकर होने वाली इस जांच में वास्तविक और सटीक सूचना देकर सहयोग करें।”

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

9 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

11 hours ago