International

‘हमास’ का दावा कि उसके कब्ज़े में इसराइल के मेजर जनरल सहित कुल 53 युद्धबंदी, पढ़े इस संघर्ष पर किस मुल्क ने क्या कहा, पीएम मोदी ने कहा हम इसराइल के साथ है, देखे तस्वीरे कैसे ‘हमास’ ने मचाई इसराइल में तबाही

तारिक खान

डेस्क: इसराइल की इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा है कि फ़लस्तीनी ग्रुप हमास के औचक रॉकेट हमले में मरने वालों की संख्या 70 हो गई है। इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के मैगेन डेविड एडम नेकहा कि अबतक 70 लोगो के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

इस बीच इसराइली अधिकारियों ने इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज (आईडीएफ़) के मेजर जनरल के अपहरण की ख़बर का खंडन किया है। जबकि हमास ने दावा किया कि उनके पास 53 ‘युद्धबंदी’ हैं। आईडीएफ़ ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके कुछ सैनिक और नागरिक फलिस्तिनियो के कब्ज़े में हैं, हालांकि सेना ने संख्या नहीं बताई है।

इस बीच आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की है। बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसराइल के साथ खड़े होने और उसे पूरा समर्थन देने की बात कही है। इसराइली प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि इसराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने दोनों ही पक्षों, इसराइल और फलस्तीन को सावधानी से काम लेने की अपील की है। अर्दोआन ने कहा, ‘हम अपने पड़ोसियों से लेकर अपने क्षेत्र के सभी देशों के साथ बातचीत और कूटनीति के माध्यम से अपनी समस्याओं को हल करने का प्रयास करते हैं। मध्य पूर्व से काकेशस तक और बाल्कन से काला सागर तक के क्षेत्र में जारी खूनी संघर्ष को रोकना हमारे एजेंडे की प्राथमिकता है। इसका रास्ता न्याय और अंतरराष्ट्रीय क़ानून से होकर गुज़रता है।’

सऊदी अरब विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसराइल फ़लस्तीन के बीच जारी टकराव को रोकने की अपील की है। यूएई ने कहा है ‘गंभीर परिणामों से बचने के लिए हम अत्यधिक संयम बरतने और तत्काल युद्धविराम की अपील करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अरब-इसराइल शांति प्रक्रिया को वापस शुरू करने का आग्रह करते हैं। क्षेत्र को आगे की हिंसा, तनाव और अस्थिरता से रोकें।’

ओमान ने भी दोनों पक्षों को नागरिकों की सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अत्यधिक संयम बरतने की अपील की है। ओमान की सरकारी मीडिया मे कहा, ‘ओमान फ़लस्तीनी क्षेत्रों पर लगातार अवैध इसरायली क़ब्जे, इसरायली आक्रामकता के नतीजे के तौर पर पैदा हुए इस तनाव पर नज़र रख रहा है, जो गंभीर परिणामों का संकेत देता है।’

क़तर ने बयान जारी कर कहा है कि मौजूदा हिंसा के लिए इसराइल खुद ज़िम्मेदार है। कतर ने अपने बयान में कहा है, ”हम दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने की अपील करते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसरायल को गज़ा में फलस्तीनी नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू करने के बहाने के रूप में इन घटनाओं का उपयोग करने से रोकने की अपील करता है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इसराइल में हुए आतंकवादी हमले की ख़बर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और दुआएं हमले के पीड़ित लोगों और मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में इसराइल के साथ खड़े हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

13 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

14 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

16 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

16 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

18 hours ago