Special

यदि आप भी करते है इतने घंटे फ़ोन चार्ज, तो हो जाइए अलर्ट

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: करीब 70 फीसदी लोग हर घंटे फोन को चार्जिंग में लगाए रखते हैं और  चाहते हैं कि फोन हमेशा फुली चार्ज रहे। अगर आप भी यही काम करते हैं तो रुक जाइए, क्योंकि जल्दी ही आपकी बैट्री खराब हो सकती है। कई लोग तो रात में सोते समय फोन चार्ज होने के लिए लगाते हैं  और सुबह उठकर ही उसे चार्जिंग से हटाते हैं। जो कि आपकी बैट्री के लिए बेहद ही खतरनाक है। आप जान लें कि एक लिथियम-आयन बैटरी के लिए 80 फीसदी तक की चार्जिंग हर दिन सेफ मानी जाती है।

देखिए लिथियम-आयन बैटरी को हमेशा डाउन यानी 20 फीसदी से नीचे और हमेशा फुली चार्ज 80 फीसदी से ऊपर रहना ठीक नहीं है। लिथियम-आयन बैटरी दो इलेक्ट्रोड से बनी होती है। जिसमें एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव इलेक्ट्रोड होता है। पॉजिटिव इलेक्ट्रोड में लीथियम कोबाल्ट ऑक्साइड होता है। दूसरी तरफ नेगेटिव इलेक्ट्रोड में एनोडिक मीन एस्टिमेट होता है।

अब जब इसे हम एकस्ट्रा पॉवर देते हैं तो कहीं ना कहीं ये इलेक्ट्रोड डैमेज होना शुरू हो जाते हैं। जिससे बैट्री की लाइफ 20 फीसदी कम होना शुरू हो जाती है। इसलिए कंपनी की तरफ से हमेशा कहा जाता है कि 20 फीसदी पर बैट्री को चार्ज करें और 80 फीसदी पर हटा दें। अमूमन 30 से 45 मिनट में बैट्री 80 फीसदी चार्ज हो जाती है।

आज के समय में फोन के अंदर ये सुविधा दी जाती है कि 100 फीसदी चार्जिंग होने पर सप्लाई बंद कर दे, जिससे बैट्री ओवरहीट ना हो पाए। लेकिन हमें 100 फीसदी की फुल चार्जिंग महीने में 1 बार ही करनी चाहिए। लगातार 100 फीसदी चार्ज करने पर फोन का ऑटोकट भी खराब हो सकता है। हालांकि अभी ये 1 से 2 फीसदी फोन में ही समस्या देखी गई है। इसलिए फोन को लगातार चार्जिंग पर नहीं लगाएं, बैट्री की लाइफ कम होने का खतरा रहता है।

Banarasi

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

11 hours ago