Health

बचाना चाहते है पार्लर का खर्चा, तो घर में ही आसान तरीके से करें गोल्ड फेशियल

शिखा प्रियदर्शिनी

डेस्क: फेशियल कराने से स्किन की अंदर से सफाई हो जाती है। महीने में एक बार फेशियल कराना स्किन की देखभाल के लिए जरुरी होता है। फेशियल के लिए पार्लर के चक्कर लगाने और पैसों को खर्च करने की जरुरत नहीं है आप घर भी फेशियल (Gold Facial ) कर सकती है।

घर में फेशियल करने के लिए किसी अच्छी कंपनी का गोल्ड फेशियल कीट (Gold Facial Kit) खरीद लें। उस कीट में लिखे एक एक स्टेप को फॉलो करते हुए फेशियल करें। क्लीजिंग सबसे पहले किट में क्लींजर या टोनर से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर नार्मल पानी धो लें। मुलायम तौलिए से चेहरे को पोछ लें।

इसके बाद किट में मौजूद स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। स्क्रब कम से कम 3 सेकेंड के लिए लगा रहने दें। फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद किट में मौजूद गोल्ड क्रीम या जेल को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रहे इस क्रीम को मसाज के द्वारा स्किन में सोखना है। फिर वाइप या हल्के गीले तौलिए से क्रीम को पोछ लें।

इसके बाद गोल्ड फेशिलय किट (Gold Facial Kit) में दिए गए मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगा कर छोड़ दें। जब मास्क सूख जाए तो चेहरे तो धो लें। आपका गोल्ड फेशियल (Gold Facial ) हो गया है बस लास्ट में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

डिस्क्लेमर: यहाँ दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है। PNN24 न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago