International

अमेरिकी राज्य ‘मेन’ के ल्यूइस्टन शहर में अज्ञात बंदूकधारी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में मृतकों की संख्या पहुची 16, घायलों की सख्या 40, पुलिस ने तस्वीर जारी कर कहा उसको तलाश है राबर्ट कार्ड की

शफी उस्मानी

डेस्क: अमेरिकी राज्य मेन के ल्यूइस्टन शहर में एक बंदूकधारी द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में मृतकों की संख्या 16 हो चुकी है। वही घायलों की संख्या 40 बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बुधवार को गोलीबारी स्थानीय समयानुसार 6 बज कर 56 मिनट पर एक बोलिंग एलाय और एक रेस्त्रां में शुरू हुई। पुलिस इस मामले में 40 साल के रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रही है, पुलिस का कहना है कि वो ‘हथियार के साथ है और ख़तरनाक हो सकता है।’

व्यक्ति की तलाश में सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। साथ ही ये आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ल्यूइस्टन, मेन राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। पोर्टलैंड से 35 कलोमीटर दूरी पर बसे इस शहर की आबादी क़रीब 38 हज़ार है। व्हाइट हाउस के मुताबिक़ पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दी गई है, उन्हें घटना के बारे में लगातार अपडेट दिया जा रहा है। एक्स (ट्विटर) पर मेन राज्य की पुलिस ने कहा है, ‘ल्यूइस्टन में एक बंदूकधारी अभी सक्रिय है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो घरों में ही रहें और दरवाज़े बंद कर लें।’ मेन राज्य के सेंट्रल मेडिकल सेंटर का कहना है कि ये ‘मास शूटिंग की घटना है।’

पुलिस ने कहा है कि वह इस हमले की जाँच ‘कई जगहों’ पर कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है, साथ ही शहर के लोगों से कहा है कि अभी वे जहाँ हैं, वहीं रहें। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में कम से कम 50 लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं। ल्यूइस्टन पुलिस का कहना है कि उन्हें शहर की दो अलग-अलग जगहों से गोलीबारी की ख़बर मिली है। इनमें से एक शेमेन्गीज़ नाम का एक रेस्त्रां है जबकि दूसरी जगह स्पेयरटाइम रीक्रिएशन नाम की एक बोलिंग एलाय है। ये दोनों जगहें एक-दूसरे से क़रीब चार मील यानी 6।54 किलोमीटर दूर हैं। एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में मुश्किल से 10 मिनट का वक़्त लगता है।

ल्यूइस्टन पुलिस अधीक्षक जेक लैंगलॉय ने एक बयान जारी कर कहा है कि गुरुवार को इस पूरे इलाक़े के स्कूल बंद रहेंगे। एंड्रोशॉगिन काउंटी शेरिफ़ के दफ्तर ने बंदूकधारी हमलावर की दो तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से पहचान करने में मदद की अपील की है। इन तस्वीरों में संदिग्ध व्यक्ति दाढ़ी में है और ब्राउन स्वेटर पहने हुए है। व्यक्ति के हाथ में बंदूक है और एक इमारत के भीतर जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति के हाथ में एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफ़ल है।

\पुलिस ने एक सफ़ेद गाड़ी की तस्वीर भी शेयर की है। पुलिस का कहना है कि इस गाड़ी का फ्रंट बंपर शायद काले रंग का है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि किसी को यह गाड़ी पहचान में आती है तो तत्काल पुलिस से संपर्क करे। होमलैंड सिक्योरिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सेक्रेटरी एलेक्ज़ेड्रो मारोर्कास को घटना की जानकारी दी गई है और वो पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। बयान में कहा गया है, ‘ल्यूइस्टन के लोगों की मदद के लिए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग, केंद्र सरकार, राज्य और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा।’

अमेरिकी न्याय विभाग ने भी कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार, राज्य और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन ने मेन की गवर्नर जैनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग और सुज़ैन कॉलिन्स और ल्यूइस्टन से संसद के सदस्य जैरेड गोल्डन से फ़ोन पर बात की है। जैरेड गोल्डन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए हम स्थानीय ऐजेंसियों की मदद ले रहे हैं और घटना के संबंध में और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

3 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

3 hours ago