ईदुल अमीन
डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक ने विश्व कप टूर्नामेंट के बीच सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।पाकिस्तानी मीडिया पीसीबी के हवाले से ये रिपोर्ट कर रही है कि इंज़माम-उल-हक पर ‘हितों के टकराव’ से जुड़े आरोप लगे थे। इसलिए उन्होंने ये इस्तीफ़ा दिया है।
इंज़माम उल हक ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी को बताया, “मुझपर जिस तरह के आरोप लगे, उसको लेकर मेरी बोर्ड से बात हुई थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की सेलेक्शन की जांच करने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। मैंने सोचा जब तक मेरे ख़िलाफ़ कोई जांच हो रही है मुझे पद से हट जाना चाहिए।”
समा टीवी से इंज़माम उल हक ने प्रोग्राम ‘ज़ोर का जोर’ के दौरान ये बातें फ़ोन पर कहीं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे ऊपर कोई सवाल उठेगा, तो मैं हर चीज़ के लिए तैयार हूं। मैं पीसीबी के साथ इस मसले पर बैठने को भी तैयार हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक टीम चयन प्रक्रिया पर उठते सवालों की जांच के लिए एक पांच सदस्यों वाली फ़ैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है। ये कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट और सुझाव पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी।
डॉन न्यूज़ ने कहा है कि इंज़माम-उल हक ने इस्तीफ़े की पुष्टि करते हुए बताया है, “हम क्रिकेटर हैं और मुझे लगता है कि मेरा पद ऐसा है कि जांच पूरी होने तक मुझे इसपर नहीं रहना चाहिए। जो परिणाम होंगे वो देखा जाएगा।” इंज़माम उल हक पर आरोप है कि खिलाड़ियों के प्रबंधन करने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी है और इस कंपनी के साथ पीसीबी का अनुबंध है। जियो न्यूज़ ने अपनी ख़बर में दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शीर्ष खिलाड़ी इस कंपनी से जुड़े हैं, कंपनी से जुड़े खिलाड़ियों में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म का नाम भी शामिल है।
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…