International

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने किया लेबनान में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह से मुलाक़ात, हिजबुल्लाह उप प्रमुख ने कहा ‘हम हमास का साथ देने को तैयार, जब वक्त आएगा, हम हस्तक्षेप करेगे’

शाहीन बनारसी

इसराइल की उत्तरी सीमा पर तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पड़ोसी देश लेबनान का शुक्रवार को दौरा कर हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह से मुलाक़ात की है। उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ चल रहे ‘युद्ध अपराधों को लेकर सामूहिक प्रतिक्रिया दी जा सकती है।’

अल जजीरा की खबरों के मुताबिक इस मुलाकात के बाद हिज़्बुल्लाह के उप प्रमुख ने कहा है कि इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध में हमास का साथ देने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं। बेरूत के बाहरी इलाके में हुई एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि ‘जब समय आएगा, वे हस्तक्षेप करेंगे।’

इस बात की आशंका पहले से थी कि अगर हिज़्बुल्लाह अपने फ़लस्तीनी सहयोगियों के समर्थन में इसराइल पर हमले में शामिल होता है तो एक तीसरा मोर्चा खुल सकता है। ग़ज़ा में हमास की तरह ही हिज़्बुल्लाह को ब्रिटेन, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने चरमपंथी संगठन घोषित कर रखा है। जबकि लेबनान की सेना और राजनीति में हिज़्बुल्लाह का अच्छा ख़ासा असर है और यह ईरान का करीबी भी है।

pnn24.in

Recent Posts