International

ईरान के सर्वोच्च नेता सय्यद अली खामेनेई ने किया फलिस्तीनी लडाके हमास का समर्थन, वीडियो और फोटो पोस्ट कर लिखा ‘ज़ायनिस्ट शासकों के कैंसर को फ़लस्तीन के लोग और इलाक़े की दूसरी ताकतें जड़ से उखाड़ फेंकेंगी.’

शाहीन बनारसी

डेस्क: इसराइल पर हमास के हमले के बाद संगठन के प्रवक्ता ने कहा था कि उसे ईरान का समर्थन प्राप्त है। ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली ख़ामेनेई ने भी शनिवार और रविवार को तीन ट्वीट कर फलस्तीनी अभियान का खुलकर समर्थन किया है।

इसके पहले कल शनिवार को भी उन्होंने हमास को मुबारकबाद दिया था और हमास के इस कदम को जायज़ ठहराया था। खामेनेई के समर्थन को कई मायनों में भी देखा जा सकता है। मुस्लिम समुदाय के शिया वर्ग के सबसे बड़े आलिम खामेनेई के इस समर्थन का अर्थ सीधे सीधे यह निकलता है कि ईरान और ईराक द्वारा हमास को समर्थन प्राप्त होगा।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ख़ामेनेई ने बैक 2 बैक तीन ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में हमास के हमले का समर्थन किया है। सय्यद अली खामेनेई ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है ‘बीते 80 सालों के मुक़ाबले विरोध का फ़लस्तीन अभियान आज अधिक सक्रिय, ताकतवर और तैयार है।’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सैकड़ों लोग भागते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘ज़ायनिस्ट शासकों के कैंसर को फ़लस्तीन के लोग और इलाक़े की दूसरी ताकतें जड़ से उखाड़ फेंकेंगी।’

तीसरे ट्वीट में उन्होंने तीन अक्तूबर का एक ट्वीट री-ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘ज़ायनिस्ट सत्ता ख़त्म हो रही है।’

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

8 hours ago