International

इजराइल-हमास युद्ध: गाजा के रिहायशी भवन और शरणार्थी कैम्प पर इजराइल की बमबारी में 48 की मौत, कई घायल, जाने पिछले 24 घंटो का अपडेट

तारिक़ आज़मी/शाहीन बनारसी

डेस्क: इजराईली फौज गाजा के निकट बॉर्डर के पास अपने हथियारों के साथ मौजूद है। रात के इस पहर गाजा में बिजली नही है। इजराईली फौज की गाजा पर बमबारी जारी है। ताज़ा बमबारी में गाजा के करमा हाऊसिंग काम्प्लेक्स पर इजराइल ने बम गिराया है। जिससे पूरी इमारत ज़मीदोज़ हो गई है। एक शरणार्थी कैम्प पर इजराइल ने हमला किया है। इजराइली हमले में 48 फलिस्तीनी नागरिको के मौत की खबर आ रही है।

‘अल-क़सम ब्रिगेड’ ने फलिस्तीन की आज़ादी के लिया ‘अल-अक्सा तूफ़ान’ की घोषणा आज हुई है। संगठन के प्रमुख अबू उबैदा ने अल-अक्सा तूफ़ान की तफसील बयान किया और कहा कि हमने अल-अक्सा तूफ़ान ऑपरेशन में अपनी मनसूबाबंदी और तवक्को से अधिक हासिल किया। हमने 10 दीगर फौजी पॉइंट्स के अलावा, गाजा में 15 जगहों पर दुश्मन सेना के सैनिकों पर हमला किया।ऑपरेशन शुरू होने के बाद, हमने गाजा के आसपास के स्थानों पर 3500 रॉकेट और 1948 से कब्जे वाले स्थानों पर 1000 रॉकेट लॉन्च किए।

अबू उबैदा ने कहा कि हमने व्यापक योजनाएँ बनाईं थी, हमने ऑपरेशन के लिए 3000 जंगजुओ को ट्रेन किया और 1500 लड़ाके बाद में सहयोग के लिए अलग से थे। हम उम्मत-ए-इस्लामिया की फतह का नगारा बजाते हैं। अबू उबैदा ने इजराइल को चुनौती देते हुवे कहा है कि ‘हम दुश्मन से कहते हैं, अगर तुम जमीन के रास्ते गाजा में घुसने की हिम्मत करोगे तो हम तुम्हारी फौज को कुचल कर रख देंगे।‘

अबू उबैदा ने कहा कि ‘पिछले एक साल में हमने ख़ुफ़िया दृष्टिकोण से इज़राइल को शिकस्त दिया है। हम ऑपरेशन से पहले अपने इरादों, अपनी ट्रेनिंग और अपने कदमों को छुपाने में कामयाब रहे। मेरे साथी कैदियों को चिंता नहीं करनी चाहिए, हमारे पास जो जंगजू हैं वही उन्हें आज़ाद कर के लेकर आएंगे। ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा है कि ‘तोफान अल अक्सा’ ऑपरेशन फलस्तीन की आजादी की तरफ एक बड़ा कदम है

इस दरमियान मीडिया रिपोर्ट्स को आधार माने तो इस्राइल का समर्थन करने के लिए रायल नेवी के जहाज़ और ड्रोन भी इजराइल जा रहे है। युक्रेन में इंटरनेट और इजराइल में चार्जिग फ्री करने वाले एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि मई गाजा के लोगो की मदद करना चाहता हु, लेकिन ऐसा कुछ नही है जो मैं कर सकू। वही हमले के आशंका से इजराइल ने अपने दक्षिणी शहर सेडेरोट को पूरी तरह से खाली कराने क़ा फैसला किया है। इसी बीच मोसाद ने अपनी नाकामी का ठीकरा चाइनीज़ मोबाइल कंपनी HUAWEI पर फोड़ते हुवे कहा है कि हमास इसी कंपनी का फोन इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से मोसाद, सीआईए और नासा इन मोबाइलो पर नज़र रखने और जासूसी करने में दिक्कत आती है।

रायटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेन ने फिलिस्तीन को आवंटित 8.5 मिलियन युरो के बजट के अलावा 1 मिलियन अतिरिक्त यूरो देने का फैसला लिया है। इस अनुसार स्पेन से इस बार फलिस्तीन को कुल 9.5 मिलियन यूरो बतौर आर्थिक सहायता मिलेगा। वही तुर्की ने एलान किया है कि उनका जहाज़ अगले 20 घंटो में फलिस्तीन के लिए ज़रुरियात के सामान लेकर रवाना होगा। इस बीच इरान के विदेश मंत्री का आज लेबनान और ईराक दौरा प्रस्तावित है।

इस बीच अमेरिका एक और मुद्दे पर पलट गया है। इसके पहले सर कटी बच्चो की लाश देखने के बयान पर पलते अमेरिका ने अब ईरान पर भी बयान पलट दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता का कहना है कि इस बात का कोई विशेष सबूत नहीं है कि इज़राइल पर हमले में ईरान शामिल था, लेकिन वह इसका ‘सहभागी’ है।

व्हाट्सएप पर PNN24 न्यूज़ को Follow करे, हमारा प्रयास कि हम दिखाए आपको पूरा सच। हमारे इस कोशिश को आप समर्थन दे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है:-

https://whatsapp.com/channel/0029VaAHEWy7IUYTphtRNk0Z

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

9 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

9 hours ago