International

इजराइल हमास युद्ध में बीबीसी ने अपनी गलत खबर प्रकाशन के लिए मांगी माफ़ी

तारिक खान

डेस्क: इसराइल हमास संघर्ष के बीच एक तरफ़ा रिपोर्टिंग समाज में देखने को मिल रही है। खुद के दुनिया में नम्बर वन होने का दावा करने वाला बीबीसी भी शायद इससे अछुता नही रहा है। कल सोमवार को ब्रिटेन में बीबीसी दफ्तर के बाहर हुवे प्रो फलिस्तीनी प्रदर्शन ने तो ऐसे ही आरोप लगाये। इस प्रदर्शन के बाद बीबीसी को अपनी एक खबर को भ्रमक स्वीकार करते हुवे माफ़ी मांगना पड़ा है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) न्यूज़ ने अपने प्रस्तुतकर्ताओं में से एक मरियम मोशिरी द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थन में मार्च में भाग लेने वाले लोगों को हमास का समर्थन करने वाला बताने के बाद माफ़ी मांगी है। मोशिरी ने एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर ट्वीट कर इस खबर के गलत तरीके से प्रतुतिकरण के लिए माफ़ी मांगी है।

उन्होंने लिखा है कि ‘इससे पहले हमने सप्ताहांत में कुछ फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर रिपोर्ट की थी। हमने पूरे ब्रिटेन में कई प्रदर्शनों के बारे में बात की, जिसके दौरान लोगों ने हमास के समर्थन में आवाज उठाई। हम स्वीकार करते हैं कि इसे ख़राब ढंग से प्रस्तुत किया गया था और यह प्रदर्शनों का भ्रामक वर्णन था।”

बताते चले कि दुनिया भर में प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन के समर्थन में और गाजा पर इजरायल की बमबारी को रोकने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। सप्ताहांत में ब्रिटेन के विभिन्न शहरों में हजारों लोगों ने भाग लिया। वह सभी लोग फलिस्तीन की स्वायत्ता की मांग करते हुवे इजराइल द्वारा गज़ा पर हमले की निंदा कर रहे थे और हमले तत्काल रोकने की मांग कर रहे है। ऐसा ही एक प्रदर्शन ब्रिटेन में हुआ था, जिसको बीबीसी ने अपनी खबर में हमास का समर्थन करने वाला प्रदर्शन बताया था।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

4 hours ago