International

अमेरिका में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर के पद से केविन मैकार्थी को हटाया गया

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: अमेरिका में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर के पद से केविन मैकार्थी को हटा दिया गया है। हाउस में हुई वोटिंग में 216 वोट उनके ख़िलाफ़ जबकि 210 उनके समर्थन में पड़े। कई विश्लेषकों को लग रहा था कि कुछ डेमोक्रेट सांसद मैकार्थी के पक्ष में वोट डाल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल जैमी रास्किन ने कहा, “ये हमारे सामने सबसे स्पष्ट विकल्पों में से एक था।”

वही इसके बाद ये घोषणा कर दी गई कि हाउस ऑफ स्पीकर का पद ख़ाली हो गया है। इस दौरान कई रिपब्लिकन सांसदों ने जाकर उनसे हाथ मिलाया। जिन 216 सांसदों ने उन्हें पद से हटाने के लिए वोट किया उनमें से आठ रिपब्लिकन सांसद भी हैं। वहीं उनके समर्थन में वोट करने वाले सभी 210 सांसद रिपब्लिकन पार्टी से हैं।

इसे फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद मेट गेट्ज के लिए जीत की तरह देखा जा रहा है। गेट्ज लगातार उनके ख़िलाफ़ बयान दे रहे थे। नॉर्थ कैरोलाइना के पैट्रिक मैकहेनरी फ़िलहाल अस्थायी तौर पर स्पीकर चुने गए हैं। मैकार्थी ने पद से हटाए जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आप सब को पता है कि ये निजी तौर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया है, इसका खर्चे से कोई संबंध नहीं है।”

उनका निशाना स्पष्ट तौर पर गेट्ज की तरफ था। मैकार्थी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के सहयोग से शटडाउन से बचने के लिए खर्चे से जुड़े बिल को पारित करा लिया था, जिसके बाद रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी उनसे नाराज़ चल रहे थे।

Banarasi

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago