मो0 कुमेल
डेस्क: ईडी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेजा है। साथ ही पेपर लीक मामले में राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की गुंडागर्दी बताया है। उन्होंने कहा कि यह केवल डराने के लिए केंद्र सरकार का हथकंडा है।
अशोक गहलोत ने कहा, ‘जो हालात बनाए हुए हैं। इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। इन लोगों को गलतफहमी है। अभी तो हम कल पांच और गारंटियां देने जा रहे हैं। वे तैयारी कर लें पांच नेताओं को चुनने की। कल गारंटियां देंगे, तो परसो किन नेताओं के यहां छापेमारी करेंगे ये वे तय कर लें।’ उन्होंने कहा, ‘अगर लोकतंत्र में ऐसी सरकार बैठी हुई है दिल्ली में, जो लोगों का दिल जीतने की बजाय अपने कार्यों से, अपने व्यवहार से, अपनी नीतियों से, सिद्धांतों से कानून की जगह गुंडागर्दी कर रही है। ये गुंडागर्दी है। ऊपर के दबाव के बिना ईडी, सीबीआई और न ही इनकम टैक्स वाले आ सकते हैं।’
जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने ईडी का समन मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘समन आया है। 12-13 साल पहले भी यही आरोप लगाए गए थे। तब भी हम लोगों ने जवाब दिया था। 12-13 सालों के बाद फिर से इन बातों को लेकर ईडी वापस आई है। प्रदेश की जनता समझती है कि आचार संहिता लागू होने के बाद यह कार्रवाई क्यों हो रही है।’
ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लिखा कि ‘भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं। इस प्रकार की कार्यवाई से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…