International

बैंकाक के प्रचलित शापिंग माल में नाबालिग द्वारा अंधाधुंध फायरिंग से एक की मौत, 6 अन्य घायल, हमलावर हुआ गिरफ्तार

अनुराग पाण्डेय

डेस्क: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में केवल एक की मौत हुई है। इससे पहले इमरजेंसी सेंटर की डायरेक्टर ने मीडिया से कहा था कि हमले में तीन लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है। हालांकि, अभी तक हमले की वजह नहीं पता लग सकी है। पुलिस ने बताया है कि हमलावर 14 साल का एक लड़का है, जो मॉल के पास के ही एक स्कूल में पढ़ता है। जिस मॉल में गोलीबारी हुई है वो काफ़ी प्रचलित है और यहां आने वालों में अच्छी-खासी संख्या विदेशियों की होती है।

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मॉल के बाहर मीडिया को संबोधित करने वाले पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अब मरने वालों और घायलों की संख्या तब बताई जाएगी, जब इसकी पुष्टि कर ली जाए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया कि उन्हें छह-सात बार गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago