International

इजराइल और हमास के बीच जारी खुनी संघर्ष के बीच फलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास जायेगे रूस के दौरे पर

शाहीन बनारसी

डेस्क: इसराइल और हमास के खूनी संघर्ष के बीच फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास रूस के दौरे पर जाने वाले हैं। दुनिया की नज़रे अब इस दौरे पर टिकी हुई है क्योकि रूस ने हमास के हमले की खुले शब्दों में निंदा नही किया था। फलिस्तीनी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोशिशें जारी हैं। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने रूस के आरबीसी समाचार के हवाले से ये जानकारी दी है।

गौरतलब हो कि बीते शनिवार को हमास ने इसराइल पर हमला किया। इसराइल की जवाबी कार्रवाई जारी है। इस संघर्ष में अब तक गाजा में 700 लोगों की मौत हुई है। वहीं 900 इसराइली मारे गए हैं। रूस ने इसराइल और हमास के संघर्ष पर पश्चिमी देशों से बिलकुल अलग प्रतिक्रिया दी है।

रूस ने गज़ा और इसराइल में हो रही हिंसा की निंदा की है और कहा है कि इसे लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया ‘विनाशकारी’ है। रूस ने हमास की सीधे निंदा नहीं की है। रूस ने इस मामले में अमेरिका के अप्रोच पर आपत्ति जताई है। रूस ने कहा है कि अमेरिका की प्रतिक्रिया एक विनाशकारी तरीका है, वह एक स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य की ज़रूरत को नजरअंदाज कर रहा है।

बताते चले कि फ़लस्तीनी नेतृत्व दो हिस्सों में बटा हुआ है। एक है फ़लस्तीनी प्राधिकरण (पीए) जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं। पीए वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों को नियंत्रित करता है। वहीं दूसरा है हमास समूह जिसके पास गाज़ा का नियंत्रण है।  रूस में फ़लस्तीनी दूत अब्देल हाफ़िज़ ने कहा है, ‘एक सहमति बनी है कि राष्ट्रपति अब्बास मॉस्को आएंगे। हम क्रेमलिन के आधिकारिक बयान का इंतज़ार कर रहे हैं कि कब ये दौरा होगा।’

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

12 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

15 hours ago