शाहीन बनारसी
डेस्क: इसराइल और हमास के खूनी संघर्ष के बीच फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास रूस के दौरे पर जाने वाले हैं। दुनिया की नज़रे अब इस दौरे पर टिकी हुई है क्योकि रूस ने हमास के हमले की खुले शब्दों में निंदा नही किया था। फलिस्तीनी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोशिशें जारी हैं। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने रूस के आरबीसी समाचार के हवाले से ये जानकारी दी है।
रूस ने गज़ा और इसराइल में हो रही हिंसा की निंदा की है और कहा है कि इसे लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया ‘विनाशकारी’ है। रूस ने हमास की सीधे निंदा नहीं की है। रूस ने इस मामले में अमेरिका के अप्रोच पर आपत्ति जताई है। रूस ने कहा है कि अमेरिका की प्रतिक्रिया एक विनाशकारी तरीका है, वह एक स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य की ज़रूरत को नजरअंदाज कर रहा है।
बताते चले कि फ़लस्तीनी नेतृत्व दो हिस्सों में बटा हुआ है। एक है फ़लस्तीनी प्राधिकरण (पीए) जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति महमूद अब्बास करते हैं। पीए वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों को नियंत्रित करता है। वहीं दूसरा है हमास समूह जिसके पास गाज़ा का नियंत्रण है। रूस में फ़लस्तीनी दूत अब्देल हाफ़िज़ ने कहा है, ‘एक सहमति बनी है कि राष्ट्रपति अब्बास मॉस्को आएंगे। हम क्रेमलिन के आधिकारिक बयान का इंतज़ार कर रहे हैं कि कब ये दौरा होगा।’
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…