National

तेलंगाना रैली में पीएम मोदी के दावे ‘एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर’ का किया केसीआर की पार्टी ने खंडन, बोले केटी रामा राव ‘हम गुजरात या दिल्ली के गुलाम नही, उनके साथ सीबीआई, ईडी, आईटी के अलावा कौन है?’

मो0 कुमेल/मो0 शरीफ

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुवे दावा किया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति एनडीए में शामिल होना चाहती थी। इस दावे के बाद अब केसीआर की पार्टी बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने खंडन करते हुवे दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि हम गुजरात अथवा दिल्ली के गुलाम नही है। उनके साथ सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावा कोई नही है।

बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में आयोजित पार्टी की एक रैली में कहा था कि ‘हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का इलेक्शन हुआ और बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं, लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला। केसीआर को सपोर्ट की ज़रूरत थी, इस चुनाव के बाद वो मुझे दिल्ली मिलने आए और कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। हमें एनडीए में शामिल कर लीजिए। केसीआर ने हैदाराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी उनसे साथ मांगा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। और सीएम केसीआर पहले मेरा स्वागत करने एयरपोर्ट पर आते थे, लेकिन ये सब अचानक बंद हो गया।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे का भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने खंडन किया है करते हुवे कहा है कि हम गुजरात अथवा दिल्ली के गुलाम नही है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, ‘शिवसेना, जेडीयू, टीडीपी समेत कई पार्टियां एनडीए को छोड़ चुकी हैं। साथ है कौन आपके? सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावा उनके साथ कौन है?’

उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केसीआर आपके जैसे नेताओं के साथ कभी काम नहीं करेंगे। हम गुजरात के ग़ुलाम नहीं हैं। हम दिल्ली के ग़ुलाम नहीं हैं। मैं प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारी पार्टी का अग़र कोई फ़ैसला होगा, वो हमारे विधायक और नेता लेंगे, इस बारे में आपसे पूछने की ज़रूरत नहीं है। अगले विधानसभा चुनावों में राज्य की 110 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त होगी।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago