International

गज़ा से आती तस्वीरे दिखा बता रही है इसराइली बमबारी में हुई गज़ा के तबाही का मंज़र

ईदुल अमीन/शफी उस्मानी

डेस्क: इसराइल-हमास संघर्ष के बीच इसराइली बमबारी की शिकार हुई गज़ा की कई इमारतों की तस्वीरे अब सामने आई है. समाचार एजेंसी रायटर्स ने ग़ज़ा स्थित अल ज़हरा इलाके में गुरुवार की रात हुई इसराइली बमबारी से हुई तबाही को दिखाती सैटेलाइट तस्वीरे प्रकाशित किया हैं।

इस पूरे इलाक़े में गिरी हुई और ध्वस्त इमारतों के मलबे हैं। यहां 25 रिहाइशी टॉवर थे। ये सभी नष्ट हो चुके हैं। इसराइल ने एक हफ़्ते पहले नागरिकों को चेतावनी जारी थी कि वो 24 घंटे में ग़ज़ा से उत्तरी की ओर से चले जाएं। इन तस्वीरो में ज़मीदोज़ इमारतों के बीच कुछ इमारते खडी भी दिखाई दे रही है।

अल ज़ाहरा ग़ज़ा सिटी के दक्षिण में है और यहां भी इसराइली सेना ने चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद लाखों लोग ख़ान यूनिस जैसे दक्षिणी ग़ज़ा के कस्बों की ओर पलायन कर गए। समाचार एंजेसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग अल ज़ाहरा में फिर भी रुके रहे उन्हें हवाई हमले से इसराइल ने चेतावनी संदेश दिए थे।

गुरुवार को जो सैटेलाइट तस्वीरें ली गईं उसमें दिखता है कि इसमें कुछ रिहाइशी टॉवर अभी भी खड़े हैं और इससे पता चलता है कि गुरुवार शाम और शुक्रवार की सुबह के बीच इन रिहाइशी इमारतों को नष्ट किया गया। शुक्रवार को इसराइली सेना ने कहा था कि ‘गुरुवार की रात उन्होंने ग़ज़ा पट्टी पर आतंकियों के 100 ठिकानों को निशाना बनाया।’

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

8 hours ago