तारिक़ खान
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि गरीब ही उनके लिए सबसे बड़ी जाति है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस किसी भी कीमत पर हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह करना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए तो गरीब ही सबसे बड़ा जाति है। मैं आपको आगाह करता हूं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों की ‘साजिश’ से हमें सतर्क रहना चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को संसाधनों पर सबसे पहला हक गरीब का, चाहे वो दलित हो, आदिवासी हो या सामान्य वर्ग से हो। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश के लोगों के बीच खाई बढ़ाने का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने वर्षो तक बस्तर को नज़रअंदाज किया। उन्होंने कभी लोगों के हित के बारे में नहीं सोचा। बीजेपी ने यहां विकास के कई काम किए। आप सभी को पता है कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी यहां के ट्राइबल लोगों के लिए पांच गुना अधिक बजट देती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने राज्य की स्थिति खराब कर दी है। सभी लोग इस सरकार से परेशान हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है।कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट का कंपीटीशन चल रहा है। यहां विकास सिर्फ़ पोस्टरों में और कांग्रेस नेताओं के लॉकर में दिखता है। छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है।’
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…