मो0 शरीफ
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग़ज़ा में हज़ारों निर्दोष नागरिकों और बच्चों के मारे जाने को ‘मानवता के ख़िलाफ़ अपराध’ बताया है। इसे पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी करके ग़ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम करने और मानवीय सहायता को जाने देने की अपील की।
बयान में सात अक्टूबर को ‘हमास द्वारा इसराइल के लोगों पर किए गए बर्बर हमले’की निंदा की गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘राशन, पानी और बिजली बंद करके दसियों लाख लोगों को सामूहिक सज़ा देना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है। हमास द्वारा निर्दोष इसराइलियों की हत्या और बंधक बनाया जाना एक अपराध है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।‘
उन्होंने आगे लिखा है कि ‘इसराइल और फ़लस्तीन के बीच हिंसा के चक्र को रोकने की ज़रूरत है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से जारी बयान में कहा गया है, ‘कांग्रेस ने सभी पक्षों की ओर से बेमतलब हिंसा और युद्ध को बंद करने और वार्ता एवं कूटनीति का रास्ता अपनाने की अपील की है ताकि फ़लस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके और इसराइल की सुरक्षा चिंताओं को भी सुनिश्चित किया जा सके।’
कांग्रेस ने फ़लस्तीनी लोगों के अधिकारों के प्रति लंबे समय से जारी अपने समर्थन को दोहराया है और कहा है कि “फ़लस्तीनी लोगों को खुद के एक स्वयंभू राष्ट्र में सम्मान, समानता और आत्मसम्मान के साथ जीने का हक़ है।”
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…