National

राहुल गाँधी ने ग़ज़ा में हज़ारों निर्दोष नागरिकों और बच्चों के मारे जाने को बताया ‘मानवता के ख़िलाफ़ अपराध’

मो0 शरीफ

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग़ज़ा में हज़ारों निर्दोष नागरिकों और बच्चों के मारे जाने को ‘मानवता के ख़िलाफ़ अपराध’ बताया है। इसे पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी करके ग़ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम करने और मानवीय सहायता को जाने देने की अपील की।

बयान में सात अक्टूबर को ‘हमास द्वारा इसराइल के लोगों पर किए गए बर्बर हमले’की निंदा की गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘राशन, पानी और बिजली बंद करके दसियों लाख लोगों को सामूहिक सज़ा देना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है। हमास द्वारा निर्दोष इसराइलियों की हत्या और बंधक बनाया जाना एक अपराध है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।‘

उन्होंने आगे लिखा है कि ‘इसराइल और फ़लस्तीन के बीच हिंसा के चक्र को रोकने की ज़रूरत है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से जारी बयान में कहा गया है, ‘कांग्रेस ने सभी पक्षों की ओर से बेमतलब हिंसा और युद्ध को बंद करने और वार्ता एवं कूटनीति का रास्ता अपनाने की अपील की है ताकि फ़लस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके और इसराइल की सुरक्षा चिंताओं को भी सुनिश्चित किया जा सके।’

कांग्रेस ने फ़लस्तीनी लोगों के अधिकारों के प्रति लंबे समय से जारी अपने समर्थन को दोहराया है और कहा है कि “फ़लस्तीनी लोगों को खुद के एक स्वयंभू राष्ट्र में सम्मान, समानता और आत्मसम्मान के साथ जीने का हक़ है।”

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

4 hours ago