आदिल अहमद
डेस्क: क़तर में गिरफ़्तार आठ भारतीय नागरिकों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है। ये आठ भारतीय नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं और पिछले साल अगस्त से ही क़तर की जेल में हैं। क़तर ने उन पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है। वही इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि ‘जब उन्होंने ये मुद्दा संसद में उठाया था तो विदेश मंत्री ने कहा था ज़रूरी क़दम उठाया जा रहा है लेकिन ज़ाहिर है वो क़दम पर्याप्त नहीं थे।’
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “7 दिसंबर 2022 को मैंने ये मुद्दा लोकसभा में उठाया था। उस समय ये आठ वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी 120 दिनों तक एकांत कारावास में थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26 दिसंबर 2022 को एक चिट्ठी लिख कर बताया था कि भारत सरकार इस मामले में क्या कुछ कर रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से वह पर्याप्त नहीं था।”
भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, “हमारे पास शुरुआती जानकारी है कि क़तर की अदालत ने अल दाहरा कंपनी के आठ भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में अपना फ़ैसला सुनाया है।” बयान के अनुसार, “हम फांसी दिए जाने के फैसले से स्तब्ध हैं और विस्तृत फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। हम उनके परिजनों और क़ानूनी टीम से संपर्क में हैं। हम ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ से इस मामले को देख रहे हैं और इस मामले को क़तरी प्रशासन के सामने उठाएंगे।” मंत्रालय ने कहा है कि अभी वो इस केस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…