Varanasi

सिगरा पुलिस ने काजीपुरा खुर्द निवासी मासूम रज़ा को गिरफ्तार कर एक नही तीन लूट की घटनाओं का किया सफल खुलासा, नौकरी छूटने के बाद परिवार का भरण पोषण ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर करता था मासूम रज़ा

शाहीन बनारसी

वाराणसी: सिगरा पुलिस को आज उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब फातमान रोड पर ईदगाह के सामने किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में बैठे मासूम रज़ा को गिरफ्तार कर शहर में हुई लूट की तीन घटनाओं का सफल खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्त अजीजुल इस्लाम का बेटा मासूम रज़ा म0न0 सी 14/157 K-1 JH काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा का रहने वाला है।

घटना और गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27-09-2023 को वादी नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम ठाकुर द्वारा सिगरा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई कि वे मुम्बई से अपने पत्नी और परिवार के साथ बनारस, मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन से आटो बुक करके अपने गाँव के लिये निकले कि रास्ते में डी0आर0एम0 आफिस, लहरतारा, वाराणसी के सामने एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आटो के पास चलाते हुए आया और उनकी पत्नी के हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छिनकर भाग गया। पर्स  मे एक मंगल सूत्र, एक  चैन, दो अंगुठी, एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और 4000 रु0 नगद तथा कुछ दवाये थी।

सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह को लिखित शिकायत मिलने के तत्काल बाद भी मामला दर्ज कर खुद के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम में स्वयं इस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह सहित एसआई ब्रजेश सिंह, भरत भट्ट, हे0का0 सन्तोष यादव, का0 अनूप कुशवाहा, मृत्युन्जय सिंह और अमित कुमार यादव शामिल थे। पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए कई दर्जन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करते हुवे बैग छिनने वाले की पहचान मासूम रजा पुत्र अजीजुल इस्लाम निवासी म0न0 सी 14/157 K-1 JH काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा, वाराणसी के रूप में किया। जिसको आज मगलवार को ईदगाह के सामने फातमान रोड पर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया, तो मजरूबर मुझे अपने परिवार के पालन पोषण हेतु लूट जैसी घटना करता हूँ । उसका परिवार दिल्ली में ही रहता है, जिसमें उसकी पत्नी व दो बच्चें है, जिनके पालन पोषण के लिए वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ में उसने बताया कि 27/09/2023 को कैंसर हास्पिटल के पास से आटो में बैठी महिला का पर्स छीन कर भागा था, साथ ही भेलूपुर बृजइन्क्लेव क्षेत्र से भी इसी तरह एक महिला बैग लेकर भाग गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त मासूम रज़ा के पास से पुलिस ने 3700 नगद सहित नशीला पदार्थ और मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। घटना के सफल अनावरण पर डीसीपी काशी आरएस गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

13 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

13 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

16 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

17 hours ago