शाहीन बनारसी
वाराणसी: सिगरा पुलिस को आज उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब फातमान रोड पर ईदगाह के सामने किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में बैठे मासूम रज़ा को गिरफ्तार कर शहर में हुई लूट की तीन घटनाओं का सफल खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्त अजीजुल इस्लाम का बेटा मासूम रज़ा म0न0 सी 14/157 K-1 JH काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा का रहने वाला है।
सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह को लिखित शिकायत मिलने के तत्काल बाद भी मामला दर्ज कर खुद के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम में स्वयं इस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह सहित एसआई ब्रजेश सिंह, भरत भट्ट, हे0का0 सन्तोष यादव, का0 अनूप कुशवाहा, मृत्युन्जय सिंह और अमित कुमार यादव शामिल थे। पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए कई दर्जन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करते हुवे बैग छिनने वाले की पहचान मासूम रजा पुत्र अजीजुल इस्लाम निवासी म0न0 सी 14/157 K-1 JH काजीपुरा खुर्द थाना सिगरा, वाराणसी के रूप में किया। जिसको आज मगलवार को ईदगाह के सामने फातमान रोड पर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया, तो मजरूबर मुझे अपने परिवार के पालन पोषण हेतु लूट जैसी घटना करता हूँ । उसका परिवार दिल्ली में ही रहता है, जिसमें उसकी पत्नी व दो बच्चें है, जिनके पालन पोषण के लिए वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ में उसने बताया कि 27/09/2023 को कैंसर हास्पिटल के पास से आटो में बैठी महिला का पर्स छीन कर भागा था, साथ ही भेलूपुर बृजइन्क्लेव क्षेत्र से भी इसी तरह एक महिला बैग लेकर भाग गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त मासूम रज़ा के पास से पुलिस ने 3700 नगद सहित नशीला पदार्थ और मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। घटना के सफल अनावरण पर डीसीपी काशी आरएस गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…