National

चुनाव पूर्व मुफ्त के चुनावी वायदों पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, जारी किया केंद्र सरकार सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार को नोटिस

शाहीन बनारसी

डेस्क: चुनाव से पहले करदाताओं के खर्च पर पैसे और अन्य मुफ़्त की चीज़ें वितरित करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है। शुक्रवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी परदिवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने केंद्र, राज्यों और पोल पैनल से चार हफ़्तों में इस पर जवाब मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता भट्टुलाल जैन ने दायर की थी। कोर्ट ने इस संबंध में लंबित अन्य याचिकाओं के साथ इसे टैग करने का भी आदेश दिया। याचिका में मुफ़्त की चीज़ें वितरित करने से राजनीतिक पार्टियों पर रोक लगाने की मांग की गई है।

इस याचिका में ये भी कहा गया है कि राज्यों को निर्देश दिए जाएं कि चुनाव से ठीक पहले सार्वजनिक मद के नाम पर फंड या अनुदान का दुरुपयोग न किया जाए। इसमें कहा गया है कि चुनाव से पहले इस तरह का मुफ़्त वितरण वोटरों को लुभाने के लिए रिश्वत जैसा है। सीजेआई ने कहा, ‘चुनाव से पहले इस तरह के वादे किए जाते हैं और हम इसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

नशे में धुत जीजा कर रहा था अपनी पत्नी से झगड़ा, बीच में आया साला तो चबा लिया जीजा ने साले का होठ

मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…

12 hours ago