ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित पटनी टोला के एक भवन में बंद कमरे में आज एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है। मृतक अपने मानसिक विक्षिप्त पुत्र के संग इस कमरे में रहते थे। मृतक के शरीर से आती बदबू से यह आभास होता है कि उनकी मृत्यु कई दिनों पहले हो चुकी है। पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।
पुलिस द्वारा मकान का दरवाजा जो अन्दर से बंद था को बार पार पीटा गया और खुलवाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद किशोर वाही के मानसिक विक्षिप्त पुत्र सुमित ने दरवाज़ा खोला और पुलिस अन्दर गई तो अन्दर के हाल देख कर सभी चौक पड़े। अन्दर फर्श पर बुज़ुर्ग किशोर वाही का शव पड़ा हुआ था जिसमे से काफी बदबू आ रही थी। शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता था कि वह कई दिनों से मृत व्यक्ति का शव है।
घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुवे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। आस पड़ोस और रिश्तेदारों से इस मुताल्लिक अन्य जानकारी भी पुलिस इकठ्ठा कर रही है। वही फारेंसिक की टीम ने भी मौके का मुआयना किया और साक्ष्य संकलित किया। वही इस सम्बन्ध में इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा ने हमसे टेलीफोन पर हुई बातचीत में बताया कि पोस्टमार्टम की हो चुकी है। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक पाया जा रहा है। अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…