Others States

राजस्थान में होंगे अब 53 जिले, 3 नए जिलो को बनाने की किया राजस्थान सरकार ने घोषणा

तारिक़ खान

डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को तीन नए ज़िले बनाने की घोषणा की है। नए जिले बनाने की आज अशोक गहलोत सरकार ने उस समय यह घोषणा किया है जब राज्य में किसी भी समय आचार संहिता लागू की जा सकती है। आचार संहिता लगने से पहले यदि नए ज़िलों का नोटिफ़िकेशन जारी होता है तो राज्य में ज़िलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी।

टोंक ज़िले की तहसील मालपुरा, चूरू की तहसील सुजानगढ़ और हाल ही में नागौर से अलग बनाए गए डीडवाना-कुचामन सिटी ज़िले से कुचामन सिटी को नया ज़िला बनाया जाएगा। नए ज़िलों की घोषणा पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, ‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए ज़िले और बनाए जाएंगे। अब 53 ज़िलों का होगा राजस्थान। आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक़ सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।’

इधर, चुनाव से ठीक पहले नए ज़िलों की घोषणा को बीजेपी ने ‘मुंगेरी लाल’ के सपनों की तरह बताया है। बीजेपी के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने मीडिया से कहा, ‘यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। यह सोच रहे हैं कि ज़िलों की घोषणा से वोट मिल जाएंगे। लेकिन, कोई इन्हें वोट देने वाला नहीं है। सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। सरकार के पास बजट नहीं है। साल 2008 में प्रतापगढ़ ज़िला बना था। लेकिन, अब साल 2023 में ज़िले की पुलिस लाइन बन रही है। पंद्रह साल लग गए ज़िले की पुलिस लाइन बनने में। तो अब यह नए ज़िलों की पुलिस लाइन कितने साल में बनाएंगे?।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

3 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

3 hours ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

5 hours ago