शाहीन बनारसी
डेस्क: गजा में अल-अहली अरब अस्पताल पर इजरायल का हमला पहली बार नहीं है जब इजरायली सेना ने स्कूलों और अस्पतालों को निशाना बनाया है . ये स्थान पारंपरिक रूप से युद्ध के दौरान नागरिको के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह माने जाते रहे हैं। मगर अल अहली क्रिश्चन अस्पताल पर हमले ने इन स्थानों को भी अब सुरक्षित होने के दावो को खोखला कर दिया है. वैसे इसराइल पर यह पहली बार नही है कि किसी स्कूल अथवा अस्पताल को हमले का निशाना बनाने का आरोप लगा हो.
अगर और थोडा पीछे जाए तो लड़ाई के नवीनतम दौर से पहले, इजरायली सेना ने 6 जनवरी, 2009 को गाजा में जबालिया शिविर में अल-फखुरा स्कूल पर हमला किया था। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार, इस घटना में 40 से अधिक लोग मारे गए थे। 2014 के गाजा-इजरायल युद्ध के दौरान, जबालिया में ही एक अन्य स्कूल, जिसका इस्तेमाल फिलिस्तीनी परिवारों को आश्रय देने के लिए किया जा रहा था, पर इजरायली बलों ने गोलाबारी की थी।
माना जाता है कि इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं थीं और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। इसके अलावा 2014 के युद्ध के दौरान, इजरायली गोलाबारी ने मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…