National

जो हमास की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले इसराइल और इसराइली सेटलर जो कुछ वेस्ट बैंक में फलिस्तिनियो के साथ कर रहे हैं, उसकी आलोचना करनी चाहिए: भारत में फ़लस्तीनी राजदूत अदनान अबु अल हायजा

ईदुल अमीन/मो0 शरीफ

डेस्क: भारत में फ़लस्तीनी राजदूत अदनान अबु अल हायजा ने हमास के इसराइल पर हमले को लेकर कहा है कि वो इसकी आलोचना नहीं करेंगे। अबु हायजा से सवाल किया गया था कि क्या आपको नहीं लगता कि हमास ने जो किया है, उसकी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने आम लोगों पर हमला किया, कई सारे लोगों को उन्होंने बंधक बना लिया, इसराइल ने इसे जंग बताया है। इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है?

इस पर उन्होंने कहा, ‘फ़लस्तीनियों का क्या? फ़लस्तीनियों के बारे में आपका क्या कहना है? इस साल की शुरुआत से अब तक फ़लस्तीन के 260 आम नागरिक मारे गए हैं। दूसरा, पांच हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनी इसराइल की जेलों में कैद हैं। तीन सौ से ज़्यादा लोग डिटेंशन सेंटर में मौजूद हैं। वो लोग रिहा करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल करते हैं। इसराइल के पास उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें जेलों में रखा गया है। जो लोग भी हमास के कदमों की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले इसराइल और इसराइली सेटलर जो कुछ वेस्ट बैंक में कर रहे हैं, उसकी आलोचना करनी चाहिए।’

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो हमास के इस कदम की आलोचना करेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘कतई नहीं..! हमास फ़लस्तीनी लोगों का हिस्सा है। मैं फ़लस्तीन पर इसराइल के कब्ज़े की आलोचना करता हूं। अगर कब्ज़ा नहीं होता, तो हमास ना होता, तो फ़तह ना होता। इसराइल के अपने लड़ाके हैं। हमास का ऑपरेशन शायद बड़ा है, लेकिन इसराइली सेटलर, इसराइली लड़ाके हर रोज़ वेस्ट बैंक में ऐसा करते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘वो लोग शांति और ज़मीन एक साथ चाहते हैं और ऐसा हो नहीं सकता। दुनिया की किसी भी और जगह की तरह फ़लस्तीनी भी शांति के साथ जीना चाहते हैं। हम इसराइलियों के साथ शांति के साथ जीना चाहते हैं। हम ओस्लो समझौते के तहत 22 फीसदी ज़मीन चाहते हैं ताकि स्वतंत्र फ़लस्तीन देश बना सकें। ये टकराव हमेशा जारी रहेगा क्योंकि हम अपनी सरज़मीं पर गुलाम बनकर नहीं रहेंगे।‘

pnn24.in

Recent Posts

नए लेबर यूनियन की मान्यता हेतु सैमसंग के 1500 कर्मचारियों का जारी है 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले 11 दिनों से ‘सैमसंग’ के लगभग…

16 hours ago

ज़मीनी विवाद के कारण दलित बस्ती में लगाया दबंगों ने आग, आधिकारिक पुष्टि कि 21 घर जलकर हुवे ख़ाक, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा 80 घर जले

माही अंसारी डेस्क: बिहार में नवादा ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में एक…

16 hours ago

बुलेट से बैलट की तरफ बढ़ा जम्मू कश्मीर, हुआ प्रथम चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

आदिल अहमद डेस्क: बुधवार को जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान हुआ। इस दौरान लोग…

16 hours ago

लेबनान: वाकी टाकी और पेजर धमाको में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 32, जारी है घायलों का इलाज

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 18 सितंबर को हुए…

16 hours ago

लेबनान में फिर पेजर ब्लास्ट, 3 की मौत कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर…

2 days ago