तारिक़ आज़मी
वाराणसी: अन्य विभाग तो बेमतलब का ही बदनाम है। असल में अगर अनहोनी को होनी होते देखना है तो वाराणसी विकास प्राधिकरण में संपर्क करे। थोडा जुगाड़ और फिर आप अनहोनी को भी होनी करते हुवे देख सकते है। अगर सत्ता का साथ अथवा नाम आपको मिल गया तो फिर बात ही क्या है? फिर तो सोने पर सुहागा हो जायेगा। ऐसा एक बड़ा उदाहरण वाराणसी विकास प्राधिकरण का चौक ज़ोन में देखने को मिल रहा है।
मगर इसको वाराणसी विकास प्राधिकरण का अनोखा प्रयोग ही कहेगे कि इस भवन का नक्शा पास बिना सेट बैक छोड़े हो गया है। निर्माण भी हो रहा है। ऐसा नही कि किसी गली कुचे में निर्माण हो रहा हो और विभाग की नज़र न पड़ती हो। रोज़मर्रा इधर से अधिकारियो का गुज़र होता है। खुद वीसी साहब इस मार्ग से होकर इसी भवन के सामने से होकर विश्वनाथ मंदिर दर्शन हेतु जाते है। फिर कैसे ऐसा नक्शा पास हो जाने की जानकारी उनको नही हुई। या फिर ऐसा ही कि जानकारी सब है, बस अतुल बाबु ने आंखे बंद करवा रखा है।
वैसे सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी को आधार माने तो सत्ता के करीबी भवन स्वामी का नक्शा स्वीकृत हुआ है और मामला हाई कोर्ट के चौखट तक पहुच हुआ है। इस भवन के निर्माण को लेकर भवन स्वामी और एक बिल्डर के बीच विवाद भी हुआ जो अदालत में बतौर सिविल केस विचाराधीन है। जिसमे स्थानीय अदालत ने यथा स्थिति बरक़रार रखने का आदेश दिया था। मगर बाद में उक्त स्टे को हाई कोर्ट ने अपने आदेश में निरस्त कर दिया। इन सबके बीच वाद विवाद किसका है, और किसका नही है? ये अलग बात है। मगर बिना सेट बैक के नक्शा पास हो जाना ये बहुत ही अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। शायद सत्ता की शक्ति कुछ भी कर सकती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…