UP

देखे वीडियो: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटो को मिली बाल सुधार गृह से रिहाई

तारिक़ खान

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस की अभिरक्षा में मारे गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को आज सोमवार को बाल सुधार ग्रह से रिहा करते हुवे उनकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के दोनों बेटों को बाल सुधार ग्रह में दाखिल किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लापता था। जिसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बच्चो के सम्बन्ध में जानकारी माँगा था।

इस अर्जी पर सुनवाई के दरमियान सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को एक बारगी फटकार भी लगाया था। जिसके बाद धूमनगंज थाने ने आपनी आख्या में अदालत को बताया था कि उमेश पाल के हत्या के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया था। पुलिस को दोनों बच्चे चकिया मे लावारिस हालत में मिले थे। इसलिए अतीक के दोनों बच्चों को, सुरक्षा के लिए बाल सुधार गृह में दाखिल किया गया था।

इसके बाद अतीक अहमद के एक बेटे की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस अभिरक्षा में हुई थी। आज सीडब्लूसी के आदेश पर अतीक अहमद की बहन परवीन अहमद की सुपुर्दगी में अतीक के चौथे बेटे अहजम और पांचवें बेटे आबान को बाल सुधार गृह से दिया गया। बताते चले कि अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा अहजम 5 अक्टूबर को बालिग हो गया है।

बताते चले कि अतीक की बहन परवीन ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर कल मंगलवार 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सीडब्ल्यूसी को जवाब दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसलिए जवाब दाखिल करने से पहले आज शाम दोनों बच्चों को सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। इस दौरान बाल सुधार गृह पर एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्य मौजूद रहे!

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago