UP

उत्तर प्रदेश में मौसम लेने वाला है करवट, आज से तापमान में आएगी गिरावट, ठंड में होगा इजाफा, जानें अपने शहर का तापमान

मो0 कुमेल

डेस्क: उत्तर प्रदेश में अब मौसम करवट लेने वाला है। आज से अधिकतम तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा जिला शाहजहांपुर और बरेली रहे हैं, यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि झांसी में 21, कानपुर शहर में 18 और मेरठ में 17 डिग्री सेल्सियस के साथ ही मुरादाबाद में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इन जिलों में काफी अच्छी ठंड होने लगी है जबकि दूसरे जिलों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आजमगढ़, गाजियाबाद और नोएडा के साथ ही हापुड़ इन जिलों में भी एक से दो दिन के अंदर लोगों को ठंड का एहसास सुबह और शाम होने लग जाएगा। दोपहर में हल्की तेज धूप निकलेगी लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाएं चलेंगी।

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस लेकर 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

Banarasi

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

11 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

11 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

15 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

16 hours ago